×

जिस युवा सितारे ने बुमराह से ली थी टक्कर, उसे कंगारू टीम में देखना चाहते हैं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्क टेलर ने बड़ा बयान देते हुए उस युवा खिलाड़ी के बारे में बताया है जिन्हें वह जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में देखना चाहते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 15, 2025 8:49 PM IST

Mark Taylor Want These Youngster in Australia Team: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 25 जून से तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान मार्क टेलर ने आगामी सीरीज के लिए युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को टीम में वापस बुलाने की गुजारिश की है.

टेलर ने रविवार को ‘नाइन’ के ‘वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स शो’ पर कहा, “डेविड वॉर्नर लगभग दो साल पहले रिटायर हो चुके हैं. हमें सच में उनका कोई विकल्प नहीं मिला है. हालांकि, ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने (सेलेक्शन कमेटी) सच में इतनी मेहनत भी नहीं की है. ट्रैविस हेड को (श्रीलंका में) बैटिंग ऑर्डर में ऊपर लाया गया, कोंस्टास को बाहर रखा गया, जिन्होंने मेलबर्न में 60 रन की शानदार पारी खेलकर डेब्यू किया था.”

कोंस्टास की होनी चाहिए टीम में वापसी

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज में पहुंचने से पहले हमें कोंस्टास को वापस टीम में लाना होगा. मुझे लगता है कि वह ज्यादा पारंपरिक अंदाज में खेलेंगे. उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए. फैक्ट यह है कि स्टीव स्मिथ उस सीरीज में नहीं खेलेंगे, जिससे सेलेक्टर्स के लिए थोड़ी आसानी होगी.”

सैम कोंस्टास ने भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में 28.25 की औसत के साथ 113 रन बनाए थे. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ‘बॉक्सिंग डे मैच’ में डेब्यू करते हुए उन्होंने 65 गेंदों पर 60 रन की पारी खेलकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. लेकिन श्रीलंका दौरे पर ट्रेविस हेड को ओपनिंग करने के लिए चुनने के बाद कोंस्टास को मौका नहीं मिला और उन्हें वापस घर भेज दिया गया.

उस्मान की फॉर्म चिंता का विषय

मार्क टेलर का यह भी मानना ​​है कि उस्मान ख्वाजा अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम में बदलाव जल्द ही होने वाला है. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया की दूसरी समस्या टॉप ऑर्डर में उस्मान ख्वाजा हैं. वह तेज गेंदबाजों को उतना अच्छा नहीं खेल पा रहे, जितना मैं चाहता हूं. पिछले कुछ सालों में उनका औसत 34 का रहा है, लेकिन अगर आप उनके दोहरे शतक को निकाल दें, तो श्रीलंका की धीमी और लो-पिच पर उनका औसत 25 रन रहा है. हमें मार्नस और जाहिर तौर पर उस्मान के साथ टॉप ऑर्डर में दिक्कत है. हमें इस समस्या को जल्द सुलझाना होगा.”

TRENDING NOW

मार्क टेलर का कहना है कि एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को चीजें सही करनी होंगी. उन्होंने कहा, “इंग्लैंड एक बहुत अच्छी तेज गेंदबाजी टीम लेकर आएगा और हमें इसे सही करना होगा. हमें निश्चित रूप से कोंस्टास को शामिल करना होगा, हमें उसे अवसर देना होगा.”