×

मार्क वुड बोले, कुलदीप को शुरुआती विकेट लेने से रोकना होगा

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कुलदीप यादव से टीम को बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आखिरी वनडे में बल्लेबाजों को भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुरूआती विकेट लेने से रोकना होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 16, 2018 11:51 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कुलदीप यादव से टीम को बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि तीसरे और आखिरी वनडे में जीत दर्ज करने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को शुरुआती विकेट लेने से रोकना होगा।

यादव ने अभी तक दो मैचों में नौ विकेट लिए हैं । पहले मैच में छह विकेट लेने के बाद उसने दूसरे वनडे में तीन विकेट चटकाये । वुड ने कहा ,‘‘ दूसरे मैच में हमने उसके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की । उसने विकेट लिए लेकिन हमने उसकी गेंदों पर रन बनाकर उस पर दबाव बनाया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उसे पहले ओवर में ही विकेट मिल जाते हैं जिससे उसका आत्मविश्वास बढ जाता है । हमें उसे ऐसा करने से रोकना होगा ताकि वह दबाव नहीं बना सके ।’’

वुड ने कहा कि कल के मैच को उनकी टीम विश्व कप सेमीफाइनल की तरह लेगी ताकि दबाव का सामना करने की आदत डाल सके ।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले मैच के बाद निराशा थी लेकिन हमें पता था कि दूसरे मैच में क्या करना है। हमने अच्छी जीत दर्ज की । हम अब इस मैच को सेमीफाइनल या फाइनल की तरह लेंगे ।एक ऐसा मैच जिसे हर हालत में जीतना है । हमने पिछले साल ऐसे हालात का बखूबी सामना किया है और कल भी करेंगे ।’’