×

AUS vs NZ: मार्नस लबुशाने ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ते ही तोड़ दिया स्‍टीव स्मिथ का ये रिकॉर्ड

महज 25 साल के मार्नस लबुशाने 13 मैचों के अपने टेस्‍ट करियर के बाद ही टेस्‍ट रैंकिंग में चौथे स्‍थान पर पहुंच गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 4, 2020 11:45 AM IST

आईसीसी टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज मार्नस लबुशाने ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. लबुशाने ने 363 गेंद पर 215 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही लबुशाने ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्‍टीव स्मिथ को भी पीछे छोड़ दिया है.

महज 13 मैचों के टेस्‍ट करियर वाले मार्नस लबुशाने का औसत अब 65.47 को गया है. इस मामले में उन्‍होंने स्‍टीव स्मिथ (62.84) को भी पीछे छोड़ दिया. ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में नए सनसेशन बनकर उभरे लबुशाने ने अपने छोटे से करियर के बाद ही आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में चौथा स्‍थान (805 प्‍वाइंट्स) हासिल कर लिया है. उसने ऊपर विराट कोहली (928 प्‍वाइंट्स) , स्‍टीव स्मिथ (911) और केएन विलियमसन (822) ही हैं.

TRENDING NOW

लबुशाने ने शुक्रवार को मैच में पहले दिन का खेल खत्‍म होने तक 130 रन बना लिए थे. दूसरे दिन भी उन्‍होंने सधी हुई बल्‍लेबाजी की. हालांकि 199 रन पर पहुंचने के बाद अपना पहला दोहरा शतक करने के लिए वो 20 मिनट तक जूझते रहे. अंत में उन्‍होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम की गेंद पर चौके के साथ अपना दोहरा शतक बनाया.