×

VIDEO: बांग्लादेश में हालात बेकाबू, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर को फूंका

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा पिछले लम्बे से शेख हसीना की पार्टी से जुड़े हुए हैं, इस समय शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद भी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 5, 2024 11:08 PM IST

ढाका. बांग्लादेश में फैली हिंसा से हालाता बेकाबू हैं, पिछले दो दिनों में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश में फैली हिंसा के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश से भागना पड़ा है. प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के घर पर कब्जा कर लिया. दिग्गज खिलाड़ी मशरफे मुर्तजा के घर को प्रदर्शनकारियों ने नहीं छोड़ा. प्रदर्शनकारियों ने देश की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुर्तजा के घर में आग लगा दी, जिसका वीडियो सामने आया है.

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा पिछले लम्बे से शेख हसीना की पार्टी से जुड़े हुए हैं, इस समय वह अवामी लीग के सांसद भी हैं. इस वजह से वह प्रदर्शनकारियों के निशाने पर आ गए. प्रदर्शनकारियों ने उनके घर को आग के हवाले कर दिया.

मशरफे मुर्तजा ने 2007 वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ बरपाया था कहर

मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश के काफी सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 78, वनडे में 270 और टी-20 में 42 विकेट है. मुर्तजा ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मैच में कहर बरपा दिया था. उन्होंने 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और इस मैच में भारत को हार मिली थी. बांग्लादेश से हार के साथ टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

क्यों हो रही है हिंसा ?

पिछले महीने शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन विवादास्पद कोटा व्यवस्था के खिलाफ है. 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण देने वाली कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग के साथ शुरू हुआ यह प्रदर्शन बाद में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में बदल गए.

TRENDING NOW

पीएम आवास पर कब्जा, जमकर तोड़फोड़

सोमवार को सड़कों पर उतरे उग्र प्रदर्शनकारियों ने हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा को हथौड़ों से तोड़ दिया और उनकी पार्टी के कार्यालयों में आग लगा दी. बांग्लादेश में अराजकता की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को एक सैन्य विमान से चुपचाप देश छोड़कर लंदन रवाना हो गयीं, जबकि सेना ने सत्ता के खालीपन को भरने के लिये कदम उठाते हुए अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की. हसीना के देश छोड़ने की खबर फैलने के बाद हजारों प्रदर्शनकारियों ने ढाका में उनके सरकारी आवास में लूटपाट और तोड़फोड़ की