×

बांग्‍लादेश के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा बोले- टॉस जीतना था अहम

बांग्‍लादेश की ओर से युवा गेंदबाज मोहम्‍मद सैफुद्दी ने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 25, 2018 7:17 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में उनकी टीम के लिए टॉस जीतना अहम था।

बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान बांग्‍लादेश ने जिम्‍बाब्‍वे को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

बांग्‍लादेश की ओर से ओपनर इमरुल कायस और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की। कायस 111 गेंदों पर 90 रन बनाकर आउट हुए जबकि लिटन ने 77 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली।

जीत के बाद मुर्तजा ने कहा, ‘ टॉस जीतना अहम था। हमें ओस के बारे में पता था। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। जिम्‍बाब्‍वे ने अच्‍छी शुरुआत की। ये अच्‍छा विकेट था। हम जानते थे कि 270-280 का स्‍कोर यहां हासिल किया जा सकता है।’

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर जिम्‍बाब्‍वे को पहले बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर उतारा। जिम्‍बाब्‍वे ने 7 विकेट पर 246 रन बनाए। उसकी ओर से अनुभवी ब्रेंडन टेलर ने सबसे अधिक 75 और सिकंदर रजा ने 49 रन की पारी खेली। सीन विलियम्‍स ने 47 रन का योगदान दिया।

TRENDING NOW

बांग्‍लादेश की ओर से युवा गेंदबाज मोहम्‍मद सैफुद्दी ने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।