This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
रमीज राजा ने मशरफे मुर्तजा को एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया
एशिया कप में अपने खिलाडि़यों की चोट से जूझती रही बांग्लादेश की टीम।
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - September 29, 2018 6:50 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रमीज राजा ने बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को हाल में संपन्न एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है।
#AsiaCup2018Final Great final..India were a cut above the rest and the team to beat.. Rohit is an outstanding leader, but for me, the captain of the tournament was Mashrafe Murtaza. He didn’t let Tamim & Shakib’s absence deter his team’s campaign. They almost made it!
— Ramiz Raja (@iramizraja) September 28, 2018
दुबई में शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से पराजित कर रिकॉर्ड 7वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया। भारत ने लगातार दूसरी बार बांग्लादेश को खिताबी मुकाबले में हराया।
मशरफे मुर्तजा ने अपनी टीम के साथी खिलाडि़यों की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि हमने अपने शानदार खेल से कइयों के दिल जीते। अनुभवी पेसर मुर्तजा वनडे में बांग्लादेश के सबसे सफलतम कप्तान हैं।
उनकी कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिशत शाकिब अल हसन और हबीबुल बशर से अधिक है।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को हरा धमाकेदार शुरुआत की
यूएई में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर शानदार शुरुआत की थी। हालांकि उसके बाद सुपर फोर में बांग्लादेश को भारत से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 37 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।
खिलाडि़यों की चोट से परेशान रही बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश को एशिया कप में अपने चोटिल कई स्टार खिलाडि़यों के बगैर मैदान पर उतरना पड़ा। उसे सबसे तगड़ा झटका ओपनर तमीम इकबाल के रूप में लगा। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तमीम की कलाई में चोट लग गई थी।
बावजूद इसके तमीम हाथ में पट्टी बांधे दोबारा मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उनके इस जज्बे को सभी ने सराहा। मुर्तजा ने कहा कि जब तमीम एक हाथ से बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय हम एशिया कप जीत चुके थे।
TRENDING NOW
इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी चोट की वजह से टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए थे। शाकिब फाइनल में टीम के साथ नहीं थे।
कप्तान मशरफे मुर्तजा भी चोटिल उंगली के सहारे खेलते रहे।