×

एशेज के पहले टेस्ट में ख्वाजा को गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दी थी गाली, अब मैच रेफरी ने...

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब रॉबिन्सन ने ख्वाजा को 141 रन पर आउट किया, तो उन्होंने जश्न मनाते हुए बल्लेबाज को आक्रामक अंदाज में विदाई दी, जिसमें कुछ अपशब्द भी शामिल थे. 

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 22, 2023 3:07 PM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को एजबस्टन में शुरूआती टेस्ट के दौरान उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद आक्रामक तरीके से बाहर भेजने के लिए कथित तौर पर कड़ी सजा के बजाय चेतावनी मिली है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान जब रॉबिन्सन ने ख्वाजा को 141 रन पर आउट किया, तो उन्होंने जश्न मनाते हुए बल्लेबाज को आक्रामक अंदाज में विदाई दी, जिसमें कुछ अपशब्द भी शामिल थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने रॉबिन्सन के खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि वह रेफरी के फैसलों पर टिप्पणी नहीं करता है. हालांकि, ख्वाजा को रॉबिन्सन द्वारा स्पष्ट रूप से कही गई बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उस समय गेंदबाज की विदाई नहीं सुनी थी.

अंतिम दिन जब ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस जोड़ी के बीच शांत अंदाज में बातचीत हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इसमें कुछ भी नहीं था. ख्वाजा ने कहा कि दूसरे दिन, भीड़ इतनी ज्यादा थी कि मुझे अंदाजा ही नहीं था. मंगलवार को इसमें कुछ खास नहीं था, बस थोड़ा दोस्ताना मजाक था, यह मैच ज्यादातर अच्छे माहौल में खेला गया था.

उन्होंने कहा, यह सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है, यह इस बारे में है कि हम कैसे जीतते हैं, जो कि पिछले वर्षों में मैंने क्रिकेट खेला था, उसमें बहुत बदलाव आया है, मुझे लगता है कि खेल पहले अच्छे माहौल में खेला गया था, इसमें बहुत कुछ नहीं था. मेरे इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है.

बता दें कि एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मैच को इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था. ऑस्ट्रेलिया के सामने दूसरी पारी में 281 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम ने खेल के आखिरी दिन आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया. पैट कमिंस (55 रन) और नाथन लायन (16 रन) के बीच नाबाद 55 रन की साझेदारी हुई.

TRENDING NOW

इनपुट- आईएएनएस