×

IND VS NZ: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी फाइनल से हुआ बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 9, 2025 2:41 PM IST

IND VS NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मैच से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को तगड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट की वजह से फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. मैट हेनरी को सेमीफाइनल मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. मैट हेनरी के कंधे में चोट लगी थी.

मैट हेनरी की जगह टीम में नाथन स्मिथ को मौका दिया गया है. 26 साल के नाथन स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लिए आठ वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सात विकेट चटकाए हैं.

न्यूजीलैंड को बड़ा झटका

मैट हेनरी का बाहर होना न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका है. मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ‘पंजा’ खोला था. उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है.

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन):

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ