×

अंबाती रायडू की जगह नंबर-4 पर विकल्‍प तलाशने से हैरान हैं मैथ्‍यू हेडन

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी टीम मैनेजमेंट नंबर-4 पर लगातार प्रयोग करता रहा है।

matthew hayden, Ambati Rayudu copy

Matthew Hayden, Ambati Rayudu

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का मानना है कि अंबाती रायडू भारत की वनडे टीम में नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्‍त खिलाड़ी हैं। हेडन ने हैरानी जताई कि रायडू के होते हुए भारत इस जगह के लिए अन्‍य विकल्पों पर विचार कर रहा है।

हेडन ने कहा, “मेरे लिए रायडू उपयुक्त हैं। मैं विश्वास नहीं कर सकता हूं कि भारतीय टीम मैनेजमेंट इस पर सवाल खड़े कर रहा है। वह लंबे समय से अच्छी फॉर्म में हैं। मैं नहीं जानता कि वो सवाल क्यों कर रहे हैं, शायद इसलिए क्योंकि विश्व कप से पहले आपको कुछ बात करनी है। मुझे नहीं लगता कि राहुल उस जगह पर खेल पाएंगे। उनका समय आएगा और अगर कुछ होता है तो वो स्टैंड बाई ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं।”

कॉमेंटेटर और विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने भी इस बात को मानने से इंकार कर दिया है कि विराट कोहली अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करेंगे। उनका मानना है कि विश्व कप से पहले इस जगह का भरा न जाना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा, “यह थोड़ा चौंकाने वाली बात है कि हम विश्व कप से पहले अपना अंतिम मैच खेल रहे हैं और इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि कौन नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेगा। लंबे समय तक ऐसा लग रहा था कि रायडू ने नंबर-4 के स्थान को पक्का कर लिया है। हां, राहुल एक विकल्प हैं लेकिन उन्होंने अभी तक ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया है और इस पर रायडू कह सकते हैं कि मैंने क्या गलत किया।”

कोहली ने बुधवार को खेले गए मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि टीम प्रबंधन अंतिम-11 को लेकर आश्वस्त है और सिर्फ एक स्थान को लेकर ही थोड़ी बहुत चिंता है।

कोहली ने कहा, “एक टीम संयोजन के तौर पर हम पूरी तरह से तैयार हैं, ज्यादा से ज्यादा एक बदलाव हो सकता है। हमारी टीम संतुलित है। हार्दिक पांड्या टीम में वापसी करेंगे। उनके आने से बल्लेबाजी को गहराई मिलेगी और गेंदबाजी विकल्प भी मिलेगा। अंतिम-11 क्या होगी वो हमारे दिमाग में साफ है।”

trending this week