×

बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, शानदार रहा 2019: मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था लेकिन ज्यादातर 2019 में खेले।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 1, 2020 1:17 PM IST

दिसंबर 2018 में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल के लिए साल 2019 बेहद खास रहा। मयंक ने इस साल खेली 8 टेस्ट पारियों में उन्होंने 792 रन बनाए, जिसमें दो शानदार दोहरे शतक भी शामिल हैं। अपने सफर के बारे में मयंक ने कहा कि बतौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर उन्होंने इस साल का पूरा आनंद लिया।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान मयंक से जब इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “एक चीज को चुन पाना मुश्किल है। भारत की जर्सी पहनकर खेलना सबसे खास है। हमने कई शानदार जीत हासिल की और वो यादें मेरे साथ हैं। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर इस साल का पूरा आनंद लिया।”

मयंक अग्रवाल का सफर हर उस खिलाड़ी के लिए उदाहरण है जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के सपने देख रहा है। हालांकि अग्रवाल ने माना कि उनका सफर बाकी खिलाड़ियों की तुलना में काफी अलग है।

पिता के अच्छे स्वास्थ के लिए 2019 में मिली सफलता को कुर्बान करने के लिए तैयार हैं बेन स्टोक्स

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरा सफर बाकियों से अलग रहा है। मुझे ये काफई पसंद रहा। हां, मैंने काफी ज्यादा घरेलू मैच खेले, जिससे कि मुझे मदद ही मिली। उन मैचों को खेलने से मैं बेहतर खिलाड़ी बना।”

TRENDING NOW

फिलहाल टीम इंडिया श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज में व्यस्त है जिसके चलते मयंक टीम से बाहर हैं। मयंक फिर से घरेलू क्रिकेट में लौटने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि बीसीसीआई के अपील के बाद कर्नाटक रणजी टीम ने मयंक को मुंबई के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर रखने का फैसला किया है।