×

मुंबई के खिलाफ मैच में कर्नाटक के लिए नहीं खेलेंगे मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल तीन जनवरी को मुंबई-कर्नाटक के बीच होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - January 1, 2020 10:20 AM IST

कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई के आग्रह पर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मुंबई के खिलाफ तीन जनवरी से होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच से आराम दिया है। मयंक इस मैच के लिए कर्नाटक की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं है। हालांकि इस मैच में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई की ओर से खेलेंगे।

अग्रवाल को 17 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए की सभी फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है। टीम 10 जनवरी को ऑकलैंड के लिए रवाना होगी और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य अग्रवाल पर काम के बोझ को देखते हुए उन्हें आराम देने का आग्रह किया गया था।

रहाणे को भी भारत ए टीम में जगह मिली है लेकिन उनके फरवरी में दूसरे चार दिवसीय मैच में ही खेलने की संभावना है। शॉ को भी सभी फॉर्मेट के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि शॉ आठ महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे हैं। भारत की सीनियर टीम भी 24 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज और फिर दो टेस्ट की श्रृंखला खेलेगी।

‘अंडर-19 विश्व कप जीत के साथ शुरू हुआ था विराट कोहली के महान खिलाड़ी बनने का सफर’

अग्रवाल की गैरमौजूदगी में आर समर्थ की टीम में वापसी हुई है। खराब फार्म से जूझ रहे समर्थ को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पिछले मैच में चार और शून्य रन की पारियां खेलने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था।

TRENDING NOW

कर्नाटक रणजी टीम : करुण नायर (कप्तान), देवदत्त पादिक्कल, निश्चल डी, आर समर्थ, अभिषेक रेड्डी, बीआर शरथ, रोहन कदम, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचिथ, अभिमन्यु मिथुन, वी कौशिक, प्रतीक जैन, रोनित मोरे, शरत श्रीनिवास और प्रवीण दुबे।