×

कैसे होगी टीम इंडिया में वापसी, मयंक अग्रवाल को मालूम है यह राज़

Mayank Agarwal ने कहा है कि वह भारतीय टीम में वापसी को लेकर दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. वह जानते हैं कि इसके लिए उन्हें काफी रन बनाने होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 13, 2023 1:17 PM IST

नई दिल्ली: मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. लेकिन अब वह काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2022 में खेला था. अग्रवाल को मालूम है कि टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्हें खूब रन बनाने होगे. हालांकि उन्हें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और वह किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं.

मैं सिर्फ रन बनाने की कोशिश करता हूं

अग्रवाल ने कहा, ‘देखिए, मैं एक ऐसा इनसान हूं जो इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचता हूं. परिस्थितियां किस तरह की होंगी इस पर मेरा बहुत अधिक नियंत्रण नहीं है. लेकिन सही मायनों में मैं अपनी ओर से सब कुछ झोंकना चाहता हूं.’

मयंक ने कहा, ‘मुझे जो भी मौका मिलेगा मैं वहा जाकर रन बनाना चाहूंगा. मेरी कोशिश अपनी टीम को जीत दिलाने की होगी. जो भी मुझे मिलना होगा, मिल जाएगा.’

दबाव नहीं मौका है

नैशनल टीम में अपनी वापसी को क्या मयंक पर कोई दबाव है. इस पर मयंक की राय कुछ इस तरह की थी- ‘मैं इसे दबाव की तरह नहीं लेता. मैं इसे मौके की तरह लेता हूं. जैसाकि मैंने कहा, जब भी मैं खेलता हूं. किसी भी टूर्नमेंट में खेलता हूं मैं जाकर रन बनाना चाहता हूं. मैं ऐसा इनसान हूं. मैं एक ऐसा इनसान हूं जो इतने सालों में खुद से ही मुश्किल सवाल पूछता चला आया हूं.’

https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1679016468930002945/photo/2

उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा जुनून से खेलता हूं. मेरा चरित्र ही ऐसा है. लेकिन मैदान के बाहर मैं शांत रहता हूं. विपश्ना के चलते मुझे पता है कि कैसे स्विच ऑफ करना है. और पिता होने का भी इसमें फायदा होता है.’

TRENDING NOW

मयंक घरेलू क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में हैं. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में उन्होंने 990 रन बनाए. उन्होंने दलीप ट्रॉफी फाइनल में भी हाफ सेंचुरी लगाई है.