×

लाइव मैच में पहली बार मयंती लैंगर ने लिया स्टुअर्ट बिन्नी का 'इंटरव्यू'

स्टुअर्ट बिन्नी फिलहाल कर्नाटक प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - September 9, 2017 4:37 PM IST

मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी Image courtesy: Stuart Binny’s Instagram account.
मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी Image courtesy: Stuart Binny’s Instagram account.

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी आजकल कर्नाटक प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेल रहे हैं। हाल ही में लीग में एक बेहद ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब बिन्नी के शानदार खेल के बाद उनकी पत्नी और एंकर मयंती लैंगर उनका इंटरव्यू लेती नजर आईं। ये पहली बार था जब लाइव मैच में मयंती लैंगर ने अपने पति का इंटरव्यू लिया है। इससे पहले कभी भी लैंगर ने पति बिन्नी का लाइव मैच के दौरान इंटरव्यू नहीं लिया था। इंटरव्यू के बाद बिन्नी ने कहा कि ये काफी भावुक पल था।


बिन्नी ने कहा, ”मयंती ने अपने इमोशन (भावनाओं) को काबू किया और पेशेवर तरीके से मेरा इंटरव्यू लिया। ये काफी भावुक पल था” आपको बता दें कर्नाटक प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में बिन्नी ने 46 गेंदों में शानदार 87 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाते हुए 2 विकेट लिए और 1 रन आउट भी किया। बिन्नी के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनकी टीम पैंथर्स को मुकाबले में जीत मिली। इस दौरान इनिंग ब्रेक में मयंती ने बिन्नी का इंटरव्यू लिया। ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर इस खिलाड़ी का बड़ा बयान

TRENDING NOW

आपको बता दें कि बिन्नी फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बिन्नी को टीम इंडिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है। बिन्नी ने 6 टेस्ट मैचों में 21.55 की औसत से 78 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक लगाया है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 रन देकर 2 विकेट रहा है। वहीं 14 वनडे मैचों में बिन्नी ने 28.75 की औसत से 230 रन बनाए हैं। इस दौरान बिन्नी के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है। गेंदबाजी में बिन्नी ने 20 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/4 रहा है।