×

इंग्लैंड में आईपीएल टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं लंदन के मेयर सादिक खान

कोरोना वायरस के प्रभाव की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन भारत से बाहर यूएई में किया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 9, 2021 8:23 PM IST

बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग की लोकप्रियता दुनिया भर में फैलती जा रही है। लंदन शहर के मेयर पद के लिए उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी कर रहे सादिक खान भी इस लीग से बेहद प्रभावित हैं और कोरोना वायरस का असर कम होने के बाद इंग्लैंड की इस राजधानी में आईपीएल के मैचों के आयोजन करवाना चाहते हैं।

खान का मानना है कि भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंदन में काफी मशहूर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि लंदन के लोग विराट कोहली, रोहित शर्मा और रिषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को यहां के दो शानदार क्रिकेट मैदानों लॉर्ड्स और ओवल में देखना चाहते है। आईपीएल की मेजबानी के लिए लंदन सबसे सही जगह है।’’

खान लंदन में एनएफएल (नेशनल फुटबॉल लीग) मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) के मैचों का सफल आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के बाद एक बेहतर लंदन बनाने की मेरी योजना का एक हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे राजस्व भी आयेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी हमारे शहर में निवेश के लिए बातें करना बंद नहीं करूंगा और इंडियन प्रीमियर लीग को लंदन लाकर न केवल हर देश के समर्थकों की गारंटी दूंगा बल्कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे राजस्व भी आयेगा, जो हमें अपने पैरों पर फिर से खड़ा होने में मदद करेगा।’’

TRENDING NOW

बता दें कि 14 सीजन के इतिहास में आईपीएल केवल दो बार पूरी तरह से विदेशों में आयोजित किया गया है। 2009 सीजन दक्षिण अफ्रीका और 2020 सीजन यूएई में आयोजित किय गया था। हालांकि साल 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे।