×

ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप में शामिल हुए जैक फ्रेजर, कोच बोले- उसने तूफान ला दिया

फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले IPL सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 21, 2024 4:34 PM IST

मेलबर्न। T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल टीम जारी कर दी है. इसमें बदलाव के तौर पर जैक फ्रेजर-मैकगर्क और मैथ्यू शॉर्ट को रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैरेबियाई और यूएसए में खेले जाने वाले मेगा-इवेंट में अपनी 15 सदस्यीय टीम और ट्रेवल रिजर्व खिलाड़ी को अंतिम रूप दे दिया है. इसमें एक नाम युवा बल्लेबाज फ़्रेज़र-मैकगर्क का है, जिन्हें यह मौका IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धुंआधार प्रदर्शन करने के बाद मिला है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए नौ मैचों में मैकगर्क ने चार अर्धशतक जड़े, जिसमें उन्होंने 234.04 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं, जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल हैं.

जैक ने तूफान ला दिया है

कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्रिकेट.कॉम.एयू को बताया, “आप IPL में जैक के फॉर्म को देखें, उसने तूफान ला दिया और अंतिम 15 के लिए उस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा था.” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा ही कुछ प्रदर्शन मैथ्यू शॉर्ट का भी था. उनका बीबीएल फॉर्म लंबे समय से शानदार रहा है और उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी झलक दिखाई है, हालांकि कई बार उन्हें एक अलग भूमिका निभानी पड़ी.”

फ्रेसर बेहतरीन ओपनर

उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिये ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह रिजर्व के तौर पर जाएंगे. मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो से कहा ,‘‘ ये दोनों बाकियों से अलग है. फ्रेसर बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है तो शॉर्ट मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ स्पिनर भी है.’’

टीम में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही इन्हें खेलने का मौका मिलेगा. कोच ने कहा, ‘‘ये दोनों अंतिम 15 में नहीं है लिहाजा किसी के चोटिल होने पर ही खेल सकते हैं । हमारे पास दो उम्दा विकल्प के रूप में ये दोनों खिलाड़ी हैं.’’ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर चिंता पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फिट है.

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

TRENDING NOW

ट्रैवलिंग रिजर्व: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट.