×

मंधाना और शेफाली से परेशान है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज; कहा- भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं

ऑस्ट्रेलियाई टीम को रविवार को भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - March 6, 2020 4:15 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी मेगन शट ने कप्तान मेग लेनिंग से अपील की है कि वो शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को गेंदबाजी नहीं करना चाहतीं।

विश्व कप के पहले खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं और मैच के पहले ही ओवर में मंधाना तथा शेफाली ने शट की जमकर धुलाई की थी। पहली गेंद पर शेफाली ने चौका मारा था और फिर मंधाना ने छक्का जड़ा था।

शट ने कहा, “मुझे भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं। उन्होंने मुझे पकड़ रखा है। स्मृति और शेफाली मुझे पहचान चुकी हैं। ट्राई सीरीज में लगाया गया वो छक्का मेरी गेंद पर अभी तक का सबसे बड़ा छक्का था। एक गेंदबाज के तौर पर कुछ रणनीतियां होंगी जिन्हें हम देखेंगे। साफ तौर पर पावरप्ले में उन दोनों के लिए मैं सही नहीं हूं। वो मुझे आसानी से खेल लेती हैं।”

पत्नी एलिसा हेली को विश्व कप खेलते देखने स्वदेश लौटेंगे मिशेल स्टार्क

TRENDING NOW

27 साल की इस गेंदबाज ने कहा कि सेमीफाइनल में जब बारिश आई तो उन्हें लगा कि उनके हाथ से फाइनल में जाने का मौका फिसल गया। उन्होंने कहा, “हम जिस फाइनल के बारे में लंबे समय से बात कर रहे थे उसमें हम पहुंच चुके हैं वो भी भारत के साथ, जो शानदार है, खासकर ट्राई सीरीज को देखते हुए। हमारे लिए इससे बड़ी चुनौती नहीं हो सकती।”