Advertisement

मंधाना और शेफाली से परेशान है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज; कहा- भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं

मंधाना और शेफाली से परेशान है ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज; कहा- भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं

ऑस्ट्रेलियाई टीम को रविवार को भारत के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेलना है।

Updated: March 6, 2020 4:15 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का फाइनल खेला जाना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी मेगन शट ने कप्तान मेग लेनिंग से अपील की है कि वो शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना को गेंदबाजी नहीं करना चाहतीं।

विश्व कप के पहले खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं और मैच के पहले ही ओवर में मंधाना तथा शेफाली ने शट की जमकर धुलाई की थी। पहली गेंद पर शेफाली ने चौका मारा था और फिर मंधाना ने छक्का जड़ा था।

शट ने कहा, "मुझे भारत के खिलाफ खेलना पसंद नहीं। उन्होंने मुझे पकड़ रखा है। स्मृति और शेफाली मुझे पहचान चुकी हैं। ट्राई सीरीज में लगाया गया वो छक्का मेरी गेंद पर अभी तक का सबसे बड़ा छक्का था। एक गेंदबाज के तौर पर कुछ रणनीतियां होंगी जिन्हें हम देखेंगे। साफ तौर पर पावरप्ले में उन दोनों के लिए मैं सही नहीं हूं। वो मुझे आसानी से खेल लेती हैं।"

27 साल की इस गेंदबाज ने कहा कि सेमीफाइनल में जब बारिश आई तो उन्हें लगा कि उनके हाथ से फाइनल में जाने का मौका फिसल गया। उन्होंने कहा, "हम जिस फाइनल के बारे में लंबे समय से बात कर रहे थे उसमें हम पहुंच चुके हैं वो भी भारत के साथ, जो शानदार है, खासकर ट्राई सीरीज को देखते हुए। हमारे लिए इससे बड़ी चुनौती नहीं हो सकती।"

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement