×

INDW VS AUSW: नबा भट्टाचार्जी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम के नए मैनेजर होंगे

वनडे सीरीज का पहला और दूसरा मैच चार और सात दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा जबकि तीसरा वनडे 10 दिसंबर को पर्थ में खेला जायेगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 20, 2024 10:47 PM IST

शिलांग. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को मेघालय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नबा भट्टाचार्जी को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया है. चार दिसंबर से दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.

दौरे का पहला और दूसरा वनडे क्रमशः चार और सात दिसंबर को ब्रिस्बेन में होगा जबकि तीसरा वनडे 10 दिसंबर को पर्थ में खेला जायेगा.

टीम इंडिया का मैनेजर बनाए जाने के बाद भट्टचार्जी ने पीटीआई से कहा,दौरा समिति ने मुझे और सभी संबंधितों को मैनेजर के रूप में मेरे चयन के बारे में सूचित किया है, यह एक सम्मान की बात है और मैं इस पद के लिए उत्साहित हूं. उन्होंने कहा, मैं राज्य के स्वदेशी समुदाय के युवाओं के बीच खेल को और बढ़ावा देने का प्रयास करूंगा। मैं इस पद के लिए जय शाह का आभारी हूं.

बीसीसीआई के नये क्षेत्र विकास कार्यक्रम में काम करने के बाद भट्टाचार्जी पिछले 15 साल से मेघालय में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने 2018 में बोर्ड में राज्य की स्थायी सदस्यता हासिल की और बीते समय में वह बीसीसीआई के कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन
दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन
तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ

तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर)

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई