×

मेहदी हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ झटके 7 विकेट, बनाया ये रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ ढाका टेस्ट में बांग्लादेश ने एक पारी और 184 रनों से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 2, 2018 3:41 PM IST

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को ढाका टेस्ट में एक पारी और 184 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की।

हसन ने दूसरी पारी में हसन ने 20 ओवर में 59 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया। जबकि पहली पारी में 58 रन पर 7 विकेट लेकर हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी बांग्लादेशी गेंदबाज का बनाया सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन के नाम था। हसन ने वेस्टइंडीज के दौरे पर 12 जुलाई को किंग्सटन में खेले गए टेस्ट मैच में 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

ढाका टेस्ट में 12 विकेट लेने वाले हसन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। अवार्ड सेरेमनी के दौरान हसन ने कहा, “काफी लंबे समय बाद मुझे ये खिताब मिला है और मैं बहुत खुश हूं। मेरे साथी खिलाड़ियों ने मेरा समर्थन किया।”

TRENDING NOW

हसन ने आगे कहा, “हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर कि तैजुल और शाकिब ने। नईम में भी अच्छा साथ दिया। आखिर में हम सबने अच्छा किया और सफल रहे। मुझे बल्लेबाजी भी पंसद है और हमारे बल्लेबाजों  ने 500 के ऊपर का स्कोर बनाया। जिस वजह से गेंदबाजों का काम आसान हो गया।”