×

'मानसिक रूप से मजबूत होने से ही मुझे लॉकडाउन में मदद मिली'

सौराष्ट्र के अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी अकादमी में अभ्यास करने वाले पुजारा अभी हफ्ते में तीन दिन 20 . 25 मिनट बल्लेबाजी कर रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 24, 2020 8:16 AM IST

भारत के विशेषज्ञ टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मध्यक्रम में मानसिक दृढता और डटकर खेलने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा है कि इन्हीं गुणों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू ‘लॉकडाउन की परेशानियों’ से निपटने में उनकी मदद की।

Coronavirus के चलते न्‍यूजीलैंड का बांग्‍लादेश दौरा टला, अगस्‍त में शुरू होनी थी सीरीज

राजकोट के इस क्रिकेटर ने तीन महीने बाद इस सप्ताह नेट पर वापसी की । वह रणजी ट्राफी में सौराष्ट्र की पहली खिताबी जीत के सूत्रधार थे।

अधिकांश खिलाड़ी लंबे समय से इंडोर में रहे हैं

पुजारा ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘कभी तो नेट पर लौटना ही था और यह जरूरी है। मैदान पर जाकर ही सूरज की रोशनी में और बाहर के माहौल में खेलने की आदत बनती है। अधिकांश खिलाड़ी लंबे समय से इंडोर रहे हैं ।’

उन्होंने कहा ,‘शुरूआत में तो गेंद का अनुभव भर करना है चूंकि अभी क्रिकेट शुरू होने में लंबा समय लगेगा। मुझे नहीं लगता कि अगले दो तीन महीने में कोई श्रृंखला होगी। इसलिए धीरे-धीरे आगे बढ़ना होगा।’ उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से दृढ होने से ही उन्हें लॉकडाउन में मदद मिली।

Eng vs WI: प्रैक्टिस मैच से पहले विंडीज ने इंग्‍लैंड में पूरी की क्‍वारेंटाइन की अवधि

पुजारा ने कहा ,‘यदि आप मानसिक तौर पर मजबूत हैं तो लंबे ब्रेक में भी असहज नहीं होंगे। टेस्ट मैच ज्यादा नहीं होते तो घरेलू क्रिकेट खेलते रहना होता है। मेरे लिए यह बड़ी बात नहीं थी। मैं तरोताजा होकर नए जोश के साथ खेलूंगा। मेरे लिए मानसिक चुनौती बड़ी बात नहीं है ।’

सप्ताह में 3 दिन 25 मिनट बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं 

सौराष्ट्र के अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ अपनी अकादमी में अभ्यास करने वाले पुजारा अभी हफ्ते में तीन दिन 20 . 25 मिनट बल्लेबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ,‘एक बार बाहर आने के बाद अलग अहसास होता है। यहां वैसा अभ्यास नहीं हो रहा है जैसा टीम के साथ करते हैं लेकिन कम से कम कुछ तो कर रहे हैं । सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास शुरू करना अहम था ।’

लॉकडाउन में पूरी तरह फिटनेस पर दिया ध्यान 

लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है। लंबे ब्रेक के बावजूद उन्हें कभी लय खोने का अहसास नहीं हुआ।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘मुझे ऐसा कभी नहीं लगा क्योंकि मैने चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है। चोट के बाद वापसी करना तो और कठिन होता है । पहला सप्ताह कठिन है लेकिन उसके बाद सामान्य हो जाएगा क्योंकि अनुभव काफी मायने रखता है और हम लंबे समय से खेल रहे हैं ।’ पुजारा ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले तीन महीने से खेल नहीं देखा और अधिकांश समय अपनी बेटी से साथ बिताया ।