×

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ICC के World Cup Super League फॉर्मेट पर उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन का मानना है कि आईसीसी की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सुपर लीग ‘बेहद जटिल’है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 28, 2020 4:13 PM IST

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को वनडे अंतरराष्ट्रीय सुपर लीग शुरू की जिससे 2023 में होने वाले पुरुष विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों का फैसला होगा। मेजबान भारत और सात शीर्ष टीमों को विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा।

वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उंगली कटवाने को तैयार था ये ऑलराउंडर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन (Michael Atherton) का मानना है कि आईसीसी की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सुपर लीग (ICC CC ODI Super league)  ‘बेहद जटिल’हैं और खेल की संचालन संस्था को भारत में होने वाले 2023 विश्व कप (ICC 2023 World Cup) के लिए सरल क्वालीफिकेशन प्रणाली बनानी चाहिए थी।

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज से होगी सुपर लीग की शुरुआत 

सुपर लीग की शुरुआत विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड (England vs Ireland) के बीच 30 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला के साथ होगी। आथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ‘जो भी होता है उसके पीछे कोई तर्क होता है लेकिन यह काफी जटिल हो जाता है क्योंकि आपको दो प्रणालियों को एक साथ जोड़ने का प्रयास करते हो।’

उन्होंने कहा, ‘आपके पास आईसीसी वैश्विक प्रतियोगिताएं हैं- विश्व कप, विश्व टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी थी- और आप इसे सामान्य द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से जोड़ने का प्रयास कर रहे हो जो भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) का हिस्सा है जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलती है।’

सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी

आथर्टन ने कहा, ‘इन दो चीजों को आपस में जोड़ना बेहद मुश्किल है और अंत में ऐसा हो जाता है।’ सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है। नीदरलैंड ने विश्व क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है। सुपर लीग में प्रत्येक टीम तीन मैचों की चार श्रृंखलाएं स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी।

जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वालीफाई करने में विफल रहेंगी वे क्वालीफायर 2023 में पांच एसोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे

प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। टीमों की रैंकिंग आठ श्रृंखला से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी। दो या अधिक टीमों के समान अंक होने पर स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को किया बर्खास्त

इंग्लैंड की ओर से 115 टेस्ट में 7728 रन बनाने वाले 52 साल के पूर्व बल्लेबाज आथर्टन ने कहा कि थोड़ी कम जटिल प्रणाली से लोगों को समझने में आसानी होती।

स्ट्रॉस बोले-इससे सहज प्रणाली लागू कर पाना असंभव है

TRENDING NOW

आईसीसी (ICC) की क्रिकेट समिति का हिस्सा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss) ने कहा कि इससे सहज प्रणाली लागू कर पाना असंभव है और संचालन संस्था जो भी करे उसे आलोचना का सामना करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘किसी भी सहज प्रक्रिया को खोजने का प्रयास करना समझ आता है लेकिन यह संभव नहीं है।’