×

SRH VS RCB: ब्रेसवेल ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट, अभिषेक शर्मा-राहुल त्रिपाठी का किया शिकार

माइकल ब्रेसवेल ने तीन बॉल में दो विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआती झटके दिए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 18, 2023 8:15 PM IST

आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने है. आरसीबी ने टॉस जीतकर इस मैच में गेंदबाजी का फैसला लिया है. आरसीबी के गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल ने एक ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के दो विकेट झटके. उन्होंने ओपनर अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी का शिकार किया.

पांचवें ओवर में माइकल ब्रेसवेल अपने स्पेल का पहला ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए थे. ओवर की पहली बॉल पर ही उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजा. अभिषेक शर्मा  स्क्वेयर कट करना चाहते थे, मगर गेंद कवर प्वाइंट की दिशा में हवा में गया और महिपाल लोमरोर ने उनका कैच लपक लिया. अभिषेक शर्मा ने 11 रन की पारी खेली.

वहीं इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी का शिकार किया. मिडिल स्टंप की लाइन की गेंद को राहुल त्रिपाठी ऑफ स्टंप के बाहर से खेलना चाहते थे, गेंद शार्ट फाइन लेग की दिशा में फील्डर हर्षल पटेल के हाथ में गई. राहुल त्रिपाठी 15 रन बनाकर आउट हुए.

क्लासेन और मारक्रम ने पारी को संभाला:

TRENDING NOW

हालांकि हैदराबाद की टीम शुरुआती झटकों के बाद संभल गई है. पावरप्ले में हैदराबाद ने दो विकेट पर 49 रन बनाए हैं. क्लासेन 20 रन और मारक्रम दो रन बनाकर नाबाद है.