×

विंडीज दिग्गज होल्डिंग ने गिनाई पेसर मोहम्मद शमी की खूबियां, बोले-इसलिए बल्लेबाजों को होती है दिक्कत

बोले- शमी खराब गेंदें नहीं फेंकते हैं और उनके पास गेंद को लगातार सही जगह पर डालने की क्षमता है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 15, 2020 8:31 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल के दिनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने चोट के बाद गजब की वापसी की है. शमी के प्रदर्शन को देख वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए. होल्डिंग का कहना है कि बेहतरीन लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को उनका सामना करने में मुश्किल होती है. विंडीज दिग्गज ने ये भी बताया कि किस तरह शमी बल्लेबाजों को चकमा देने में सफल रहते हैं.

बकौल होल्डिंग, शमी खराब गेंदें नहीं फेंकते हैं और उनके पास गेंद को लगातार सही जगह पर डालने की क्षमता है, जो दुनिया के बल्लेबाजों को परेशान करती है.

शमी में है ये सब खूबी 

होल्डिंग ने सोनी टेन के पिट शॉप शो के फेसबुक पेज पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘जरूरी है कि आपके पास गति हो, लेकिन आपके पास उसे संभालने के लिए नियंत्रण भी होना चाहिए. शमी ज्यादा लंबे नहीं हैं.. न ही बहुत ज्यादा तेज हैं.. उनके पास जरूरत के हिसाब से अच्छी गति है. उनके पास नियंत्रण भी है और वह गेंद को हिलाते भी हैं.’

बकौल होल्डिंग, ‘आप शमी को हर जगह गेंद डालते नहीं देख सकते, जब गेंदबाज ऐसा करता है तो बल्लेबाज आराम से उन गेंदों को जाने देता है. अगर आप लगातार सही जगहों पर गेंदबाजी करते हैं, बल्लेबाज पर आक्रमण करते हैं, इससे ज्यादा से ज्यादा दबाव बढ़ता है. यही शमी की ताकत है.’

घर पर कर रहे प्रैक्टिस 

शमी भी इस समय अन्य खिलाड़ियों की तरह अपने घर पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में खिलाड़ी घर से बाहर नहीं निकल सकते.

TRENDING NOW