×

स्मिथ और वॉर्नर की विश्‍व कप टीम में स्‍वत: जगह बननी चाहिए : हसी

स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आगामी ग्‍लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 21, 2018 3:59 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आगामी विश्‍व कप टीम में लौटने की उम्‍मीद जताई है। हसी को लगता है कि दोनों खिलाड़ी 2019 में होने वाले विश्‍व कप के लिए टीम में स्‍वत: स्‍थान बनाने में सफल रहेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/temba-bavuma-to-captain-highveld-lions-for-201819-season-in-all-formats-721533″][/link-to-post]

इस वर्ष मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केपटाउन टेस्‍ट के दौरान बॉल टेंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया (सीए) के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट को दोषी पाए जाने पर इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल का बैन लगाया है तो वहीं बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए सस्पेंड किया है।

वेबसाइट क्रिकेट 365 के मुताबिक, ‘ दोनों खिलाडि़यों पर दांव लगाना मुश्किल होगा। हालांकि दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं। संभवत: वे विश्‍व कप तक चले आएंगे।’ अगला विश्‍व कप मई, 2019 में इंग्‍लैंड में आयोजित होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पास इन दोनों को टीम में शामिल करने का अभी मौका है।

हालांकि उस समय दोनों की फिटनेस कैसी रहती है इसपर भी नजर रहेगा। इसके अलावा उन्‍हें खुद को चोटमुक्‍त भी रखना होगा। बकौल हसी, ‘ लंबे समय से दोनों शानदार खिलाड़ी रहे हैं। दोनों ऑस्‍ट्रेलिया के लिए अहम खिलाड़ी हैं।’

TRENDING NOW

प्रैक्टिस के लिहाज से दोनों खिलाड़ी ग्‍लोबल टी-20 कनाडा लीग में खेलेंगे। इसके बाद दोनों डार्विन क्रिकेट लीग में भी अपने हाथ आजमाएंगे। इससे इन खिलाडि़यों को अच्‍छी प्रैक्टिस मिलेगी। वॉर्नर आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 में भी खेलेंगे। सीपीएल में वॉर्नर सेंट लूसिया स्‍टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।