×

इंग्लैंड का आयरलैंड के सामने ऐसे घुटने टेकना शर्मनाक: माइकल वॉन

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पूरी टीम महज 85 रन पर ढेर हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 25, 2019 1:03 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 का खिताब जीतने के महज 10 दिन के भीतर ही टेस्ट खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के सामने सिर्फ 85 रन पर ढेर हो गई। टेस्ट मैच में घर पर खेलते हुए यह इंग्लैंड का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन है। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे बेहद शर्मनाक बताया है।

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पूरी टीम महज 85 रन पर ढेर हो गई। टीम के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंचने में कामयाब रहे। मेजबान के इस हाल की वजह रहे आयरलैंड के गेंदबाज टिम मुर्ताघ जिन्होंने महज 13 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

पढें:- लॉर्ड्स टेस्‍ट: मुर्ताघ का ‘पंच’, वर्ल्‍ड चैंपियन इंग्‍लैंड 85 रन पर ढेर

बीबीसी से बात करते हुए वॉन ने कहा, ”जब भी गेंद कुछ हरकत करती है तो आप अपनी आंखें बंद कर लेते हैं और दुआ करते हैं कि इंग्लैंड इससे बाहर निकल पाए। मैच के दौरान कुछ अच्छी गेंद जरूर देखने को मिला साथ ही बेहद डरपोक वाला रवैया और खराब स्ट्रोक प्ले भी दिखा।”

मैं बेहद ईमानदारी से कहूं तो बेहद ही शर्मनाक। आप अपने घर पर खेल रहे हैं, आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में महज 85 रन पर ऑलआउट हो जाते हैं। इसे बयान करने के लिए दूसरा कोई भी शब्द नहीं है मेरे पास।

पढें:- इंग्‍लैंड को 85 रन पर ढेर करने के बाद आयरलैंड ने बनाई 122 रन की लीड

इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने कहा, ”मुझे लगता है इसमें 10 दिन पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में मिली नाटकीय जीत की भी भूमिका है। हालांकि इस टीम में सिर्फ चार ही खिलाड़ी (जो रूट, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स) खेल रहे हैं जो उस टीम का हिस्सा थे।”

TRENDING NOW

बल्लेबाजी प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ”हमने आज जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे भाग नहीं सकते और ना ही कोई बहाना बना सकते हैं। यह एक बुरा दिन था।”