CSK कोच माइक हसी (Twitter)चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने शुक्रवार को दिए बयान में बताया कि टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन वो चेन्नई के एक होटल में पृथकवास में ही रहेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी खबर के मुताबिक हसी का टेस्ट नेगेटिव आने पर वो बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के पास मालदीव जा सकते हैं।
विश्वनाथ ने कहा, ‘‘वो दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलैंस में रवाना होने से पहले ही नेगेटिव थे। वो ठीक हैं, बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे।’’
WTC Final के लिए चुने भारतीय स्क्वाड को लेकर खड़े हुए सवाल; फैंस ने पूछा भुवी को क्यों नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच , कमेंटेटर गुरूवार को मालदीव रवाना हो गए जहां से वे आस्ट्रेलिया जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक बैन लगा दिया है।
हसी ने उनका पूरा ख्याल रखने के लिए चेन्नई टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मैं आराम कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसके का शुक्रगुजार हूं जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा। भारत में इस समय भयावह स्थिति है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरा सहयोग मिला।’’