×

कोरोना टेस्ट में निगेटिव आने के बाद भी होटल में क्वारेंटीन रहेंगे माइक हसी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने माइक हसी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 7, 2021 10:23 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने शुक्रवार को दिए बयान में बताया कि टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन वो चेन्नई के एक होटल में पृथकवास में ही रहेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी खबर के मुताबिक हसी का टेस्ट नेगेटिव आने पर वो बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और स्टाफ सदस्यों के पास मालदीव जा सकते हैं।

विश्वनाथ ने कहा, ‘‘वो दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलैंस में रवाना होने से पहले ही नेगेटिव थे। वो ठीक हैं, बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे।’’

WTC Final के लिए चुने भारतीय स्क्वाड को लेकर खड़े हुए सवाल; फैंस ने पूछा भुवी को क्यों नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच , कमेंटेटर गुरूवार को मालदीव रवाना हो गए जहां से वे आस्ट्रेलिया जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक बैन लगा दिया है।

TRENDING NOW

हसी ने उनका पूरा ख्याल रखने के लिए चेन्नई टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मैं आराम कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसके का शुक्रगुजार हूं जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा। भारत में इस समय भयावह स्थिति है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरा सहयोग मिला।’’