×

मिस्‍बाह-उह-हक ने हटवाई पाक खिलाड़ियों की डाइट चार्ट से बिरयानी

मिस्‍बाह उल हक को हाल ही में पाकिस्‍तान की टीम का मुख्‍य कोच और मुख्‍य चयनकर्ता नियुक्‍त किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - September 16, 2019 9:31 PM IST

पाकिस्तान के नये मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के आहार और पोषण की योजना बदल दी है।

मिसबाह ने आदेश जारी किये हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करनी होगी।

पढ़ें:- Pak vs SL: शोएब मलिक, मोहम्‍मद हफीज पाकिस्‍तान की संभावित टीम से बाहर

TRENDING NOW

कायदे आजम ट्राॅफी मैच में खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अब बिरयानी और तेल युक्त रेड मीट वाला भोजन या मिठाई नहीं परोसी जाएगी।’’