Advertisement

मिस्‍बाह-उह-हक ने हटवाई पाक खिलाड़ियों की डाइट चार्ट से बिरयानी

मिस्‍बाह उल हक को हाल ही में पाकिस्‍तान की टीम का मुख्‍य कोच और मुख्‍य चयनकर्ता नियुक्‍त किया गया है।

मिस्‍बाह-उह-हक ने हटवाई पाक खिलाड़ियों की डाइट चार्ट से बिरयानी
Updated: September 16, 2019 9:31 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

पाकिस्तान के नये मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने घरेलू टूर्नामेंट और राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों के आहार और पोषण की योजना बदल दी है।

मिसबाह ने आदेश जारी किये हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी आहार उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करनी होगी।

कायदे आजम ट्राॅफी मैच में खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अब बिरयानी और तेल युक्त रेड मीट वाला भोजन या मिठाई नहीं परोसी जाएगी।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement