×

VIDEO: सानिया के साथ खुश नहीं थे शोएब, मिस्बाह के साथ शो में कही थी यह बात

Shoaib malik old video: शोएब मलिक का जवाब सुनकर मिस्बाह ने इस पर चुटकी ली और जवाब देते हुए कहा, लोग सोचते हैं कि हर किसी के जीवन में एक जैसी समस्याएं होती हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 22, 2024 5:47 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अभिनेत्री सना जावेद के साथ तीसरी शादी रचाई है. शोएब और सना के बीच पिछले कुछ समय से अफेयर चल रहा था, शनिवार को शोएब ने सोशल मीडिया पर सना के साथ तस्वीरें डाली और अपनी निकाह की पुष्टि की. इसके साथ ही शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का 14 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. सानिया और शोएब की शादी साल 2010 में हुई थी.

टीवी शो पर शोएब मलिक ने की थी टिप्पणी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के बीच अनबन की पुष्टि करता है. यह वीडियो एक टीवी शो का हिस्सा है, जिसमें वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक एक साथ नजर आ रहे हैं. इस शो के दौरान एंकर सवाल करता है कि मिस्बाह सेट पर इतना खुश क्यों हैं, जिसका जवाब देते हुए शोएब मलिक कहते हैं कि वह परिवार से दूर हैं. शोएब मलिक का जवाब सुनकर मिस्बाह ने इस पर चुटकी ली और जवाब देते हुए कहा, लोग सोचते हैं कि हर किसी के जीवन में एक जैसी समस्याएं होती हैं.

शादी के 14 साल बाद अलग हुए शोएब- सानिया

बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब की लव स्टोरी साल 2009 में शुरू हुई थी और एक साल बाद 2010 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के आठ साल बाद साल 2018 में सानिया और शोएब माता-पिता बने. मगर इसके कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में अनबन शुरू हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया शोएब के अफेयर से परेशान थीं, जिसकी वजह से उसने शोएब से अलग होने का फैसला लिया.