×

मिशेल जॉनसन ने बिग बैश लीग से लिया संन्यास

37 साल से जॉनसन ने बिग बैश लीग टूर्नामेंट के फॉर्मेट में किए बदलाव के बाद संन्यास का फैसला लिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 25, 2018 12:54 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग से संन्यास की घोषणा कर दी है। 37 साल से जॉनसन ने टूर्नामेंट के फॉर्मेट में किए बदलाव के बाद यह फैसला लिया है।

पर्थ स्कॉचर्स की तरफ से बिग बैश लीग के दो सीजन में जॉनसन ने 20 विकेट हासिल किए है। साल 2016-17 में टीम के खिताबी जीत का भी हिस्सा रहे थे।

साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 73 टेस्ट में टीम के लिए 313 विकेट हासिल किए। वहीं 153 वनडे मैच में उनके नाम 239 विकेट है। 2013-14 में खेली गई एशेज सीरीज में जॉनसन ने शानदार प्रदर्शन किया था। पांच टेस्ट में उन्होंने कुल 37 विकेट निकाले थे और अपनी टीम को इंग्लैंड पर 5-0 की धमाकेदार जीत दिलाई थी।

TRENDING NOW

जॉनसन भारतीय टी-20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं। किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके जॉनसन फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैँ।