This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: आउट थे मिशेल मार्श ? भारत ने रिव्यू भी गंवाया, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल
मिचेल मार्श की गेंद बैट पर टकराने से पहले पैड पर लगी थी, मगर टीवी अंपायर ने पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से उन्हें नॉट आउट करार दिया और बॉल ट्रैकिंग का भी इस्तेमाल नहीं किया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 07, 2024, 03:08 PM (IST)
Edited: Dec 07, 2024, 03:08 PM (IST)

Mitchell Marsh out controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में आमने-सामने है. भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल हुई. एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मिशेल मार्श को नॉट आउट करार दिए जाने पर विवाद हुआ. टीवी अंपायर के फैसले को लेकर भारतीय प्लेयर्स नाराज नजर आए.
ऑस्ट्रेलिया के पारी के 58वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी बॉल मिशेल मार्श के अंदरूनी पैड पर जाकर लगी, जिस पर जोरदार अपील हुई. अंपायर के इनकार करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस का इस्तेमाल किया. टीवी अंपायर ने स्निको मीटर में देखा, जिसमें साफ नजर आ रहा था कि बॉल पैड फर्स्ट थी, जूम वर्शन में पैड फर्स्ट साफ नजर आ रहा था, मगर टीवी अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा. थर्ड अंपायर ने बॉल-ट्रैकिंग के लिए भी नहीं देखा और भारत को रिव्यू भी गंवाना पड़ा.
थर्ड अंपायर ने दिया नॉट आउट
थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलबोरो का मानना था कि मेरे पास जो सबूत हैं, उनके आधार पर यह कहने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि यह बैट या पैड फर्स्ट था. हालांकि अंपायर के इस फैसले के बाद विराट कोहली अंपायर के पास पहुंचे और उन्होंने पर्थ टेस्ट में केएल राहुल को लेकर दिए गए फैसले की याद दिलाई. भारतीय खिलाड़ी इस फैसले से पूरी तरह निराश नजर आए.
Ah oh, what just happened here! 👀
While #MitchMarsh survived a close call, #ViratKohli did not hold back!
🎥 | Hear what the KING had to say about #KLRahul's Perth dismissal! 🗣️ #AUSvINDOnStar 2nd Test 👉 LIVE NOW on Star Sports! #AUSvIND | #ToughestRivalry pic.twitter.com/UlKSoUKxO9— Star Sports (@StarSportsIndia) December 7, 2024TRENDING NOW
मार्श नहीं खेल सके बड़ी पारी
हालांकि मिशेल मार्श इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके. अश्विन के अगले ओवर में वह विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे. दिलचस्प बात यह रही कि स्निको ने एक फ्लैट लाइन दिखाई, जिसमें गेंद बाहरी किनारे से चूक गई और बल्ला पैड से गया था. मार्श अनलकी रहे और नौ रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.