×

मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड करेंगे भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 'ए' की कप्तानी

मिशेल मार्श चार दिवसीय मैचों में कमान संभालेंगे जबकि ट्रैविस हेड वनडे टीम की अगुवाई करेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 30, 2018 1:17 PM IST

ऑलराउंडर मिशेल मार्श को इस साल के आखिर में भारत दौरे में आने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मिशेल मार्श चार दिवसीय मैचों में कमान संभालेंगे जबकि ट्रैविस हेड वनडे टीम की अगुवाई करेंगे। वनडे टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी जिसमें भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए टीम में भी होंगी। यह श्रृंखला अगस्त में विजयवाड़ा में खेली जाएगी जबकि इसके बाद सितंबर में चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-afghanistan-wriddhiman-saha-ruled-out-of-the-one-off-test-716995″][/link-to-post]

मार्श को भविष्य का टेस्ट कप्तान माना जा रहा है। वह 14 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पीटर हैंडसकांब, ट्रेविस हेड, जान हालैंड, उस्मान ख्वाजा, जोएल पेरिस, मैथ्यू रेनशॉ और क्रिस ट्रेमेन जैसे खिलाड़ी हैं।

अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने मार्श को राष्ट्रीय टीम का उप-कप्तान बनाने की वकालत की है जिसकी कमान टिम पेन के हाथों में है। अब भारत ए के खिलाफ दो सितंबर से विशाखापट्टनम में होने वाले दो मैचों में 26 वर्षीय मार्श के पास अपने नेतृत्वकौशल को दिखाने का बढ़िया मौका रहेगा। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, ‘‘हम भविष्य की ऑस्ट्रेलियाई टीमों के लिये नेतृत्वकर्ता की तलाश में है तथा ट्रैविस, मिच और अलेक्स सभी प्रभावशाली युवा हैं। ’’

ऑस्ट्रेलिया ए टीम (चार दिवसीय मैचों के लिये) : मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन अगर, ब्रेंडन डॉगेट, पीटर हैंड्सकोब, ट्रैविस हेड, जॉन हॉलैंड, उस्मान खवाजा, माइकल नेसर, जोएल पेरिस, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू रेनशॉ, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया ए एकदिवसीय टीम : ट्रैविस हेड (कप्तान), एलेक्स केरी (उप कप्तान), एश्टन अगर, पीटर हैंडसॉम्ब, उस्मान खवाजा, मार्नस लैबसचगेन, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, झाइ रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, बिली स्टैनलेक, मिच स्वेपसन, क्रिस ट्रेमेन , जैक वाइल्डर्मथ।