×

गौतम गंभीर की दूरदृष्टि और एक बड़ा फैसला, ऐसे रखी गई KKR के चैंपियन बनने की नींव

एक खिलाड़ी खिताब नहीं जिता सकता लेकिन एक फैसला टीम को खिताब की ओर ले जाने में अहम भूमिका अदा करता है. इस बात को सही साबित कर दिखाया है गौतम गंभीर ने. IPL 2024 से पहले KKR के मेंटॉर बने गौतम गंभीर ने IPL ऑक्शन में मिचेल स्टॉर्क जैसे गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 27, 2024, 02:02 PM (IST)
Edited: May 27, 2024, 02:29 PM (IST)

एक खिलाड़ी खिताब नहीं जिता सकता लेकिन एक फैसला टीम को खिताब की ओर ले जाने में अहम भूमिका अदा करता है. इस बात को सही साबित कर दिखाया है गौतम गंभीर ने. IPL 2024 से पहले KKR के मेंटॉर बने गौतम गंभीर ने IPL ऑक्शन में मिचेल स्टॉर्क जैसे गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए रिकॉर्ड कीमत में अपनी टीम में शामिल किया. तब गंभीर के इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी. कई लोगों ने कहा था कि जिस गेंदबाज ने 8 साल से IPL न खेला हो उस पर 24.75 करोड़ रुपये लुटा देना फिजूलखर्ची है. लेकिन तब किसी को ये नहीं पता था कि यही गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 साल के खिताबी सूखे को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाएगा.

स्टॉर्क मैच विनर

दरअसल, KKR की ओर से सीजन के शुरुआती मैचों में मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई हुई. भारतीय बल्लेबाजों ने स्टार्क को जमकर कूटा. यही वजह रह कि स्टार्क सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बनकर रह गए. लोगों ने स्टॉर्क की खिल्ली उड़ाते एक से बढ़कर एक मीम्स शेयर किए. वक्त बीता और फिर स्टॉर्क ने साबित किया कि क्यों उन्हें बड़े मैचों का प्लेयर कहा जाता है.

IPL में आठ साल बाद वापसी करने वाले स्टार्क ने शुरुआती नौ मैचों में सिर्फ सात विकेट झटके. इस बीच उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर भी किया गया लेकिन वानखेडे मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई और फिर प्लेऑफ तथा फाइनल में अपनी गेंदबाजी से टीम को चैम्पियन बनाकर ही दम लिया. दोनों प्लेऑफ में मिचेल स्टॉर्क को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

TRENDING NOW

गंभीर के फैसले ने बदली किस्मत

गौतम गंभीर की दूरदृष्टि ने मिचेल स्टार्क को KKR का हिस्सा बनाया और आज टीम IPL 2024 की चैंपियन है. ऐसे में कहा जा सकता है कि गौतम गंभीर के जिस फैसले का मजाक उड़ा था, आज उसी की वजह से KKR टीम ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही. गौतम गंभीर और मिचेल स्टॉर्क ने उन सभी लोगों को गलत साबित कर दिखाया जिन्होंने IPL ऑक्शन के समय सवाल खड़े किए थे.