×

DC vs RR: 18 गेंद पर स्टार्क ने दिल्ली के ₹ 117500000 वसूल करवाए, स्टेन बोले, तभी तो...

मिशेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने आखिरी ओवरों में अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और दिल्ली को मैच में जीत दिलवाई. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी माना कि उनकी टीम की हार की वजह स्टार्क की गेंदबाजी रही.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 17, 2025 9:16 AM IST

आखिरी 18 गेंद पर 31 रन की दरकार. 8 विकेट हाथ में. सेट बल्लेबाज हाफ सेंचुरी बनाकर क्रीज पर. आज के टी20 क्रिकेट में अगर ऐसी तस्वीर हो तो बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत पक्की मानी जाती है. आखिर 10 रन प्रति ओवर की ही तो दरकार है. लेकिन गेंदबाज अगर मिशेल स्टार्क हो तो राह इतनी आसान भी नहीं होती. 11 करोड़ 75 लाख रुपये देकर दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया के इस तेज रफ्तार गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया था. और बुधवार को बाएं हाथ के इस स्पीडस्टर ने इसे सही साबित किया. अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया मैच दिल्ली के हाथ से निकल चुका था लेकिन स्टार्क ने लगातार तीन ओवर कमाल के फेंके और विजय पताका फहरा दी. साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन भी स्टार्क के इस प्रदर्शन से बहुत प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा, ‘इसी वजह से आप उन्हें बड़ी रकम देते हैं.’

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर जब स्टार्क अपना तीसरा ओवर फेंकने आए तो नितीश राणा 50 रन बना चुके थे. ध्रुव जुरेल उनका साथ दे रहे थे. पहली तीन गेंदों पर स्टार्क ने तीन रन दिए. और फिर एक कमाल की यॉर्कर पर उन्होंने नितीश राणा को 51 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस ओवर में स्टार्क ने 8 रन दिए और कीमती सफलता हासिल की. इसके बाद जब वह 20वां ओवर फेंकने आए और इस ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. पर स्टार्क ने यहां भी कमाल किया.

पहली तीन गेंद पर चार रन बने. इसके बाद आखिरी तीन गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर दो रन बने. और पांचवीं गेंद पर एक रन आया. यहां शिमरॉन हेटमायर दो रन लेना चाहते थे लेकिन जुरेल ने उन्हें वापस भेज दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर एक रन बना और दूसरे रन के प्रयास में जुरेल रन-आउट हो गए.

सुपर ओवर में भी स्टार्क ने 11 रन दिए और दो कामयाबियां हासिल कर राजस्थान की पारी को एक गेंद पहले ही खत्म कर दिया. दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल ने 4 गेंद पर ही मैच खत्म कर दिया.

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए थे. और राजस्थान की टीम जो मजबूत नजर आ रही थी लेकिन वह भी चार विकेट पर 188 रन तक ही पहुंच सकी. और इसके बाद मैच का फैसला सुपर-ओवर से हुआ. और यहां स्टार्क ने जीत दिला दी. यह दिल्ली की टीम की पांचवीं जीत थी. और अब टीम के 10 अंक हो गए हैं.

TRENDING NOW

मैच के बाद स्टार्क ने कहा कि वह बस अपना प्लान सही तरीके से अमल में लाना चाहते थे. और वह ऐसा कर पाए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी माना कि मिशेल स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स को मैच जितवा दिया.