×

मिचेल स्टॉर्क ने चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की असली वजह बताई, जानिए क्या कहा ?

मिचेल स्टार्क ने इन गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में सबसे व्यस्त रहे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 27, 2025 12:34 PM IST

Mitchell Starc: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम में सीनियर प्लेयर्स नहीं खेल रहे हैं. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हैं, वहीं मिचेल स्टॉर्क ने भी टूर्नामेंट से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया था. मिचेल स्टॉर्क क्यों बाहर हुए, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई थी. अब मिचेल स्टॉर्क ने खुद इसका खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में चल रही चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर रहने के उनके फैसले के पीछे मुख्य कारण टखने का दर्द है.

हाल ही में श्रीलंका में श्रृंखला के दौरान टखने में दर्द के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा था कि उनके फैसले के पीछे कुछ ‘व्यक्तिगत विचार’ भी थे. स्टार्क ने ‘विलो टॉक पॉडकास्ट’ पर कहा, कुछ अलग-अलग कारण हैं, कुछ व्यक्तिगत विचार हैं.

टखने में दर्द की वजह से लिया ब्रेक: स्टॉर्क

उन्होंने कहा, टेस्ट श्रृंखला के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है. बेशक (विश्व) टेस्ट (चैंपियनशिप) फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है, कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है. स्टार्क ने कहा, लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर फाइनल टेस्ट है, अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा.

TRENDING NOW

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे स्टॉर्क

पैंतीस वर्षीय स्टार्क ने इन गर्मियों में भारत और श्रीलंका के खिलाफ सात टेस्ट मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों में सबसे व्यस्त रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए आगामी कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल होना है। उसके बाद वेस्टइंडीज का तीन टेस्ट का दौरा है, स्टार्क आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेलेंगे.