×

KKR की तरफ से IPL 2018 नहीं खेलने के मामले में मिशेल स्‍टार्क को राहत, इंश्‍योरेंस कंपनी ने…

स्‍टार्क चोट के चलते आईपीएल 2018 का हिस्‍सा नहीं बन पाए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 10, 2020, 04:12 PM (IST)
Edited: Aug 10, 2020, 04:12 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2018 में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से नहीं खेल पाने के कारण 15 लाख 30 हजार डॉलर के बीमा भुगतान के मामले में समझौता कर लिया है।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की खबर के अनुसार, ‘‘विक्टोरिया काउंटी अदालत में सुनवाई से सिर्फ दो दिन पहले सोमवार को यह समझौता हुआ।’’

हेडन की नजर में शोएब अख्‍तर हैं बी-ग्रेड एक्‍टर, ‘मुझे स्‍लेज करने के चक्‍कर में खुद ही…’

उन्होंने कहा, ‘‘समझौते की शर्तों को जारी नहीं किया गया है जिसके वित्तीय समझौता भी शामिल है लेकिन कुछ दिनों में इसकी जानकारी अदालत को दी जाएगी।’’

स्टार्क को 2018 आईपीएल से पहले केकेआर ने 18 लाख डॉलर (नौ करोड़ 40 लाख रुपये) में अनुबंधित किया था लेकिन वह दायें पैर में चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।

IPL 2020 : रोहित शर्मा और सुरेश रैना में होगी आगे निकलने की होड़, जानिए पूरी डिटेल

बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 10 मार्च 2018 को दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टूटती हुई पिच पर पैरों के निशान के कारण उबड़ खाबड़ सतह पर गेंदबाजी करने के कारण उनकी दायीं पिंडली में दर्द है।

TRENDING NOW

अगले कुछ गेंदबाजी सत्र में हालत और खराब हो गई और तीसरे टेस्ट के दौरान उनके दायें पैर में फ्रेक्चर हो गया। स्टार्क ने पिछले साल अप्रैल में अपने बीमाकर्ता के खिलाफ अदालत की शरण ली थी। बीमाकर्ता ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट में चोट के समय को गलत बताया था।
स्टार्क और बीमाकर्ता दोनों ने अदालत में अपने दावों के पक्ष में साक्ष्य मुहैया कराए थे।