×

कोच रमेश पोवार पर भड़की मिताली राज कहा- मुझे अपमानित किया

भारतीय वनडे टीम की कप्तानी मिताली राज ने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 27, 2018, 04:29 PM (IST)
Edited: Nov 27, 2018, 04:29 PM (IST)

आईसीसी महिला विश्व टी20 सेमीफाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया देते हुए मिताली राज ने कहा कि कोच रमेश पोवार ने उन्हें अपमानित किया। भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को लिखे पत्र में सीओए सदस्य डायना एडुल्जी पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

उन्होंने बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम को लिखे पत्र में कहा ,‘‘मेरे 20 बरस के लंबे करियर में पहली बार मैंने अपमानित महसूस किया। मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि देश के लिए मेरी सेवाओं की अहमियत सत्ता में मौजूद कुछ लोगों के लिए है भी या नहीं या वे मेरा आत्मविश्वास खत्म करना चाहते हैं।’’

उसने कहा, ‘‘मैं टी20 कप्तान हरमनप्रीत के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन मुझे बाहर रखने के कोच के फैसले पर उसके समर्थन से मुझे दुख हुआ। मैं देश के लिए विश्व कप जीतना चाहती थी। मुझे दुख है कि हमने सुनहरा मौका गंवा दिया।’’

उन्होंने भारत की पूर्व कप्तान एडुल्जी को आड़े हाथों लिया जिन्होंने उसे बाहर रखने के फैसले का समर्थन किया था। मिताली ने कहा,‘‘ मैंने हमेशा डायना एडुल्जी पर भरोसा जताया ओर उनका सम्मान किया। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि वह मेरे खिलाफ अपने पद का दुरूपयोग करेगी। खासकर तब जबकि वेस्टइंडीज में जो कुछ मेरे साथ हुआ, मैं उन्हें बता चुकी थी।’’

उसने कहा ,‘‘मुझे सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले को उनके समर्थन से मैं काफी दुखी हूं क्योंकि उन्हें तो असलियत पता थी। पोवार के बारे में उसने कहा कि ऐसी कई घटनाएं हुई जब उसने अपमानित महसूस किया ।

उसने कहा ,‘‘यदि मैं कहीं आसपास बैठी हूं तो वह निकल जाते थे या दूसरों को नेट पर बल्लेबाजी करते समय देखते थे लेकिन मैं बल्लेबाजी कर रही हूं तो नहीं रूकते थे। मैं उनसे बात करने जाती तो फोन देखने लगते या चले जाते।’’

TRENDING NOW

उसने कहा ,‘‘यह काफी अपमानजनक था और सभी को दिख रहा था कि मुझे अपमानित किया जा रहा है । इसके बावजूद मैंने अपना आपा नहीं खोया ।’’