×

मिताली राज को सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले पर सवाल नहीं उठाए जा सकते: डायना इडुल्जी

सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने कहा कि समिति हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने नहीं मिलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 26, 2018 4:30 PM IST

क्रिकेट प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी का कहना है कि सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर रखने के विवादित फैसले पर सवाल नहीं उठाए जा सकते और ग्रुप स्टेज में अजेय रहने वाली भारतीय टीम के लिए वो खराब दिन था। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मिताली को बाहर रखने पर विवाद पैदा हो गया। भारत को उस मैच में आठ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।

भारत की पूर्व कप्तान एडुल्जी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तिल का ताड़ बनाया जा रहा है। टीम मैनेजमेंट (कप्तान हरमनप्रीत कौर, कोच रमेश पोवार, उपकप्तान स्मृति मंधाना और चयनकर्ता सुधा शाह) ने विनिंग कॉम्बिनेशन को नहीं छोड़ने का फैसला लिया जो गलत साबित हुआ। भारत जीत जाता तो इस पर कोई सवाल नहीं उठता। हम टीम एकादश पर सवाल नहीं उठा सकते। क्रुनाल पांड्या का उदाहरण देखों जिसकी पहले टी20 में काफी धुनाई हुई थी लेकिन उसने कल शानदार वापसी की। खेल में यह सब होता है।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पूल मैच से बाहर रही मिताली घुटने की चोट से उबरकर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए उपलब्ध थी। उसने टूर्नामेंट में लीग चरण में आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 51 और 56 रन बनाये थे।

TRENDING NOW

हरमनप्रीत को आड़े हाथों लेते हुए मिताली की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने कहा था कि मिताली को राजनीति और पक्षपातवाद का शिकार बनाया गया है। एडुल्जी ने कहा कि इस तरह के बयान की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिये वह खराब दिन था। बल्लेबाज नहीं चल सके और गेंदबाजी के समय ओस ने मुश्किलें पैदा की। सेमीफाइनल में इस तरह का प्रदर्शन अपेक्षित नहीं था।’’ उन्होंने ये भी कहा कि हरमनप्रीत और मिताली के साथ सीओए की कोई बैठक अभी नहीं होने जा रही है।