×

रोहित या विराट नहीं मिताली राज के नाम सबसे ज्यादा टी20 रन

भारत तरफ से सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा महिला बल्लेबाज मिताली राज से पीछे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 16, 2018 9:27 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर हल्ला बोलता है। उप कप्तान रोहित शर्मा को भी छोटे फॉर्मेट का बादशाह माना जाता है। कमाल की बात यह है कि भारत तरफ से सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में ये दोनों ही धुरंधर महिला बल्लेबाज मिताली राज से पीछे हैं।

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली मिताली राज का जलवा टी20 क्रिकेट में भी बरकरार है। मिताली ने टी20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

मिताली के नाम सबसे ज्यादा टी20 रन

भारत की तरफ से टी 20 क्रिकेट में सबसे पहले दो हजार का आंकड़ा पार करने वाली मिताली राज के नाम 2283 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 2207 तो विराट कोहली ने 2102 रन ही बनाए हैं। मिताली ने 85 टी20 मुकाबले खेले हैं तो रोहित शर्मा के नाम 87 टी20 मैच जबकि विराट कोहली ने अब तक 63 टी20 मैच में भारत की तरफ से खेला है।

वनडे में टॉप पर मिताली राज

महिला वनडे क्रिकेट में मिताली राज रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक 197 मैच खेलकर 6550 रन बनाए हैं। यह महिला क्रिकेट का विश्व रिकॉर्ड है इससे पहले किसी भी महिला ने वनडे में 6 हजार का आंकड़ा नहीं छूआ था।

टी20 में न्यूजीलैंड का दबदबा

TRENDING NOW

टी20 क्रिकेट में महिलाओं का ही दबदबा दिखता है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने रिकॉर्ड 2996 टी20 रन बनाए हैं और वह तीन हजार का अंकड़ा छूने से महज 4 रन दूर हैं। पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम दर्ज है। उन्होंने 75 मैच खेलकर 2271 रन बनाए हैं।