×

11 अक्टूबर से शुरू होगी आईसीसी विमेन चैंपियनशिप

भारतीय कप्तान मिताली राज ने आईसीसी विमेन चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की शुरुआत की।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - October 9, 2017 5:49 PM IST

इंग्लैंड में आयोजित हुए आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के बाद पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ी है। आईसीसी महिला विश्व कप के बाद मिली पॉपुलेरिटी को भुनाना चाहता है इसलिए क्रिकेट काउंसिल विमेन चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का आयोजन करने जा रही है। आज दिल्ली में भारतीय कप्तान मिताली राज ने आईसीसी विमेन चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का आगाज किया। इस टूर्नामेंट के जरिए टीमों के पास 2021 विश्व कप में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा। 2014-16 में हुए इसके पहले सीजन में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीमों ने हिस्सा लिया था।

पिछले सीजन की टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज भी इस सीजन का हिस्सा होंगी। इस टूर्नामेंट की टॉप तीन टीमों और मेजबान न्यूजीलैंड को 2021 विश्व कप में सीधा प्रवेश करने का मौका मिलेगा। बाकी बची चार टीमों को अफ्रीका, एशिया, ईस्ट एशिया पेसेफिक और यूरोप की 6 टीमों के साथ क्वालिफायर खेलना होगा। दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मिताली राज ने मीडिया के बातचीत की। इस दौरान भारतीय कप्तान ने इस टूर्नामेंट को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया। उन्होंने कहा, “विमेन चैंपियनशिप ने दुनिया भर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद की है और इससे प्रतियोगिता और भी ज्यादा कठिन हो गई है। मुझे यकीन है कि इस सीजन में कई कड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे।” [ये भी पढ़ें: आर अश्विन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कर दिया गया वनडे, टी20 टीम से बाहर?]

 

आईसीसी विमेन चैंपियनशिप का आगाज 11 अक्टूबर को होगा। पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी विंडीज टीम को करनी है। इसके बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विमेन एशेज सीरीज खेली जाएगी। नवंबर में पाकिस्तान न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी।