×

T20 World Cup 2022: मिताली राज की भविष्यवाणी, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

महिला क्रिकेट की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि सेमीफाइनल में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका तथा इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम पहुंचेगी. 

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - November 1, 2022 4:00 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के मुकाबले खेले जा रहे है. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत का प्रदर्शन अब तक काफी बेहतर रहा है. 13 नवंबर को इस प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाना है, उससे पहले भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर मिताली राज ने टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है.

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भविष्यवाणी की है कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्वकप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. महिला क्रिकेट की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इसके साथ ही कहा कि सेमीफाइनल में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका तथा इंग्लैंड और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम पहुंचेगी.

मिताली ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि सेमीफाइनल के लिए मेरी भविष्यवाणी है ग्रुप दो से भारत और दक्षिण अफ्रीका जबकि ग्रुप एक से न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. जहां तक की फाइनल की बात है तो इसमें कोई शक नहीं कि भारत इस मुकाम तक पहुंचेगा जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से हो सकता है.

TRENDING NOW

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाली मिताली ने रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच से कमेंट्री में डेब्यू किया था.