×

मिताली राज के रिकॉर्ड देखकर पता चलता है कि वो किस स्तर की खिलाड़ी हैं: लिसा स्टालेकर

भारतीय कप्तान मिताली राज शनिवार को इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़कर महिला क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 4, 2021 5:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर ने बल्लेबाजी में हाल ही में महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान हासिल करने वाली भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज की जमकर तारीफ की।

वनडे क्रिकेट की सबसे सफल बल्लेबाज मिताली शनिवार को इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़कर महिला क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में मिलाकर सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। भारतीय कप्तान मिताली और चार्लोट सिर्फ दो बल्लेबाज हैं जिनके नाम महिला क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन दर्ज हैं।

मिताली ने शनिवार को लगातार चौथा अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड को हराकर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

स्टालेकर ने ‘क्रिकबज’ पर कहा, ‘‘वास्तव में मैच की स्टार मिताली थी, उसने हमें दिखाया कि आखिर क्यों उसने रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखा है। ये आपको दर्शाता है कि वो किस स्तर की बल्लेबाज है। वो लक्ष्य का पीछा काफी अच्छी तरह करती है, मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए उसका औसत 100 से अधिक होगा, शानदार उपलब्धि।’’

कप्तान बोलो तो हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम MS Dhoni ही आता है: केएल राहुल

टी20 क्रिकेट को 2019 में अलविदा कहने वाली मिताली ने कह दिया है कि न्यूजीलैंड में अगले साल चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाला 2022 विश्व कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा।

मिताली के खेल की तारीफ करते हुए स्थालेकर ने कहा, ‘‘भारत जब पहले बल्लेबाजी करता है तो हमें वो अपनी पारी की शुरुआत में ही जोखिम उठाती नजर नहीं आती। वह लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसा करती है क्योंकि वो लक्ष्य जानती है, हिसाब कर सकती है और वो इतनी ज्यादा स्मार्ट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसे गेंदबाजी करने के कारण मुझे पता है कि आप उसे काफी खाली गेंद डाल सकते हैं लेकिन इसके बाद अचानक वो आपके सिर के ऊपर से सीधा शॉट जड़ देती है। वो इतनी आसानी से ऐसा करती है, इसलिए मुझे समझ में नहीं आता कि वो ज्यादातर समय ऐसा क्यों नहीं करती।’’

TRENDING NOW

स्टालेकर ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बेहतर है और टॉस जीतने का मतलब है कि टीम अपने मजबूत पक्ष के अनुसार खेल सकती है। मिताली ने तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में 86 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए थे।