×

इंग्लैंड की तरफ से 12 साल बाद इस 'कारनामे' को अंजाम देने वाले पहले खिलाड़ी बने मोईन अली

मोईन अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - August 7, 2017 8:37 PM IST

मोईन अली © Getty Images
मोईन अली © Getty Images

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। मोईन अली ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इंग्लैंड की तरफ से साल 2005 के बाद कोई भी नहीं बना सका था। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मोईन अली ने बल्ले से 200 से ज्यादा रन और गेंद से 20 विकेट चटका दिए हैं और साल 2005 के बाद इंग्लैंड की तरफ से एक सीरीज में ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ये भी पढ़ें: श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पढ़े विराट कोहली की तारीफों के ‘कसीदे’

मोईन से पहले एंड्रू फ्लिंटफ के नाम इस कारनामे को अंजाम देने का रिकॉर्ड था। फ्लिंटफ ने साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज में 200 से ज्यादा रन और 20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। फ्लिंटफ के बाद 12 साल तक कोई भी इंग्लैंड का खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को नहीं बना सका था लेकिन अब मोईन ने फ्लिंटफ के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और 12 साल बाद इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

TRENDING NOW

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में मोईन के नाम 4 मैचों में 36 की औसत से 252 रन हैं। इस दौरान मोईन ने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए मोईन ने इतने ही मैचों में 17.55 की औसत से कुल 20 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन देकर 6 विकेट रहा है। मोईन ने तीसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक भी ली थी। साफ है मोईन जिस तरह से खेल दिखा रहे हैं उससे वो इंग्लैंड के लिए बहुत ही उपयोगी खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।