×

मोइन अली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का अपमान किया, बाद में मांगी माफी

इंग्लैंड के बल्लेबाज मोइन अली के बाउंस के खिलाफ खेलने के गलत तरीके पर आकाश ने लिखा था लेख, अली ने जवाब में ट्विटर पर किया अपमानजनक पोस्ट, फिर उसे डिलीट कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 17, 2016 9:17 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 5th test match live, india vs england 5th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Chennai
चेन्नई टेस्ट में मोइन अली ने बनाए 146 रन। © Getty Images

भारत दौरे पर आई इंग्लैंड टीम पहल ही 3-0 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है और चेन्नई में इंग्लैंड टीम एक आखिरी मैच जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। आज के मैच में इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने शानदार शतक लगाया लेकिन 146 के स्कोर पर वह तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बनें। ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ था जब अली उछाल से मात खाकर आउट हुए हैं। जिसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ईसपीएन क्रिकइन्फो के लिए एक आर्टिकल लिखा और उसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। लेकिन शायद अली को यह बात पसंद नही आई और उन्होंने आकाश को जवाब में शुक्रिया कहने के बहाने उनका मजाक उड़ाया। ये भी पढ़ें: बेन स्टोक्स बने रविचन्द्रन अश्विन के पसंदीदा शिकार, सीरीज में 5 बार भेज चुके हैं पवेलियन

Moeen 1

आकाश ने अपने ट्वीट मे लिखा था कि “आप मोइन अली के विकेट से सबक ले सकते हैं कि बाउंस को कैसे खेला जाता है।” वहीं जवाब में अली ने लिखा कि “अपने विचार रखने के लिए आपका शुक्रिया।” साथ ही उन्होंने आकाश के रिकॉर्ड का पेज भी पोस्ट कर उनका अपमान करना चाहा। जिस पर आकाश चोपड़ा ने बड़ी ही शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि “आपका स्वागत है दोस्त, मुझे खुशी हुई कि आपको इस लेख में केवल मेरे रिकॉर्ड वाला हिस्सा ही नापसंद है। साथ ही आपको शतक बनाने पर बधाई।” अली के इस तरह के व्यवहार पर क्रिकेट फैंस ने उनकी काफी निंदा की जिसके बाद अली ने अपना ट्वीट हटा दिया और कुछ देर बाद दूसरे ट्वीट में आकाश से मांफी मांगते हुए कहा कि “शुक्रिया, मैं माफी मांगता हूं, इस सबकी कोई जरूरत नहीं थी।” ये भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने एलिस्टेयर कुक को पांचवी बार आउट किया

 

इस दौरे की शुरूआत से ही इंग्लिश खिलाड़ी मैदान के अंदर कम बाहर ज्यादा खेल रहे हैं। पहले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कमेंट किया। वानखेड़े टेस्ट में जब रविचंद्रन अश्विन ने उनसे इस बारें में अपनी नाराजगी व्यक्त की तो बेन स्टोक्स ने यह कहा कि अश्विन ने मैदान पर अपशब्द कहे थे जिसके लिए उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। तीन लगातार मैच हारने के बाद मेहमान टीम को समझ जाना चाहिए कि उन्हें अपनी ऊर्जा और अक्लमंदी का प्रदर्शन कहां करना है।