This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मोईन अली ने पूरा किया 3000 रन और 200 विकेट का डबल
मोईन अली टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के 16वें और इंग्लैंड के चौथे ऑलराउंडर हैं
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 21, 2023 1:50 PM IST

ENG vs AUS, 4th Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच में ऑलराउंडर मोईन अली ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. मोईन अली उन चुनिंदा ऑलराउंडरों में शामिल हो गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट लेना का बड़ा कारनामा किया है. इंग्लिश ऑलराउंडर ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 23 रन बनाने के साथ ही टेस्ट में अपने 3000 रन पूरे किए. इस मैच से पहले उनके नाम 2977 रन थे. विकटों की बात करें तो मोईन ने टेस्ट में 200 शिकार किए हैं.
मोईन टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट का डबल सबसे तेज पूरा करने के मामलें में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 67वें टेस्ट में ये कमाल किया. सबसे तेज ऐसा करने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है. शाकिब ने महज 54 टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा किया था.
सबसे कम टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट
- शाकिब अल हसन- 54 टेस्ट
- इयान बॉथम- 55 टेस्ट
- क्रिस केर्न्स- 58 टेस्ट
- मोईन अली- 67 टेस्ट
मोईन अली टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दुनिया के 16वें और इंग्लैंड के चौथे ऑलराउंडर हैं. इससे पहले इयान बॉथम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए यह कारनामा कर चुके हैं.
✅ 2️⃣0️⃣0️⃣ wickets
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2023
✅ 3️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs
Moeen Ali joins an elite club 👏 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/aRhNU7a65k
16 खिलाड़ी खास क्लब में शामिल
टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं: – मोईन अली, शेन वार्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, कपिल देव, रिचर्ड हैडली, शॉन पोलक, इयान बॉथम, इमरान खान, डेनियल विटोरी, चामिंडा वास, जैक्स कैलिस, गैरी सोबर्स, शाकिब अल हसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रविचंद्रन अश्विन और क्रिस केर्न्स.
संन्यास से वापस आकर रचा इतिहास
अली ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने 64 मैचों में 2,914 रन बनाए और 195 विकेट लिए. किन बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के पीठ के निचले हिस्से में तनाव फ्रैक्चर के कारण पांच मैचों की सीरीज से बाहर होने के बाद वह मौजूदा एशेज में खेलने के लिए अपने टेस्ट संन्यास से वापस आ गए.
मैनचेस्टर टेस्ट में मोईन अली तीसरे नंबर पर खेलने उतरे हैं. इसके साथ ही अली अपने टेस्ट करियर में 1 से 9 नंबर तक बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. टेस्ट में महज तीन ही बल्लेबाजों के नाम 1 से 11 नंबर तक टेस्ट में बैटिंग करने का रिकॉर्ड है. इनमें भारत के वीनू मांकड़, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ग्रोगरी और इंग्लैंड के विल्फ्रैड रोड्स शामिल हैं.
Moeen Ali has batted everywhere in his Test career from opening to No.9. pic.twitter.com/iygRhjHWoy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 20, 2023TRENDING NOW