×

सच बोलने के कारण मोहम्मद आमिर को मिला मौका: शाहिद अफरीदी

न्यूजीलैंड दौरे के लिए आमिर की हुई पाकिस्तान टीम में 5 साल बाद वापसी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2016 3:18 PM IST

शाहिद अफरीदी © Getty Images
शाहिद अफरीदी © Getty Images

पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से पाकिस्तान टीम में वापस बुलाया गया है। उनकी वापसी पर पाकिस्तान में माहौल मिला-जुला है। कई पूर्व क्रिकेटर आमिर की वापसी का समर्थनकर रहे हैं तो कई लोग इसका विरोध। इस गहमा-गहमी भरे माहौल में पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी व टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने आमिर का पाकिस्तान टीम में स्वागत किया है। अफरीदी ने कहा सच बोलने के कारण उसे दूसरा मौका मिलना ही चाहिए था। अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, “हम सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है और मैं आमिर के साथ हूं। मुझे उम्मीद है कि वह पूरी लगन और प्रतिबद्धता से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करेंगे।” उन्होंने कहा, “आमिर की टीम में वापसी से खुश हूं।’’ ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड दौरे के लिये मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम में शामिल

TRENDING NOW

फरीदी ने बाद में मीडिया से कहा कि आमिर ने इंग्लैंड में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के बारे में पहली बार बताया था।” अफरीदी ने कहा, “उसने अपनी गलती स्वीकार की और अब हमें उसका साथ देना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि आमिर की टीम में वापसी को लेकर कुछ खिलाड़ियों के ऐतराज का भी वह सम्मान करते हैं जिनमें अजहर अली और मोहम्मद हफीज शामिल हैं। उन्होंने कहा, “मैं अजहर और हफीज के नजरिए का भी सम्मान करता हूं। हमने स्पॉट फिक्सिंग के कारण काफी कुछ झेला है और हमारी छवि खराब हुई है। आमिर ने अदालत में और पाकिस्तानी अवाम से सच बोला जबकि बाकी सभी दो तीन साल झूठ बोलते रहे।” आमिर हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में नजर आए थे जिसमें उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। 15 जनवरी से न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज शुरू होगी। ये भी पढ़ें: नेट गेंदबाज करता था क्रिकेटरों से मैच फिक्सिंग की बात