×

लॉडर्स पर किया इंग्लिश बल्लेबाजों को पस्त पर फिर भी इस बात का मलाल

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास ने लॉडर्स टेस्‍ट की दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - May 30, 2018 1:13 PM IST

इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में कुल 8 विकेट झटकने वाले पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास अपने इस प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। अब्‍बास ने लॉडर्स में खेले गए सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्‍हें ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया था। बावजूद इसके अब्‍बास को इस मैदान पर एक विशेष उपलब्धि हासिल न करने का मलाल है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shane-watson-says-australia-ball-tampering-penalties-are-extreme-716986″][/link-to-post]

पाकिस्‍तान ने इस टेस्‍ट मैच को चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया था। मेजबान इंग्‍लैंड की पहली पारी 184 जबकि दूसरी पारी 242 रन पर सिमट गई थी। पाकिस्‍तान ने पहली पारी में 363 रन बनाकर 179 रन की बढ़त हासिल की थी। पाक के सामने जीत के लिए 64 रन का लक्ष्‍य था जो उसने 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

अब्‍बास ने कहा, ‘मैं यहां मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने के लिए आया हूं और मैंने इसे हासिल भी कर लिया। क्रिकेट के मक्‍का कहे जाने वाले लॉर्डर्स के मैदान पर पहला टेस्‍ट मैच खेलना और उसमें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना जाना हर खिलाड़ी का सपना होता है। मैं इस सम्‍मान को हासिल करने में सफल रहा और मैं इससे खुश हूं लेकिन इस मैदान पर मैं अपना नाम 5 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्‍ट में दर्ज नहीं करा सका इसका मुझे अफसोस है।’

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्‍ट मैच 1 जून से खेला जाएगा। 28 वर्षीय अब्‍बास ने कहा कि उन्‍हें एक पारी में 5 विकेट लेने के लिए कप्‍तान और टीम साथियों का भरपूर समर्थन था लेकिन वह अनलकी रहे। अब्‍बास ने कहा कि वह अगले टेस्‍ट मैं बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे ताकि उनकी टीम को रैंकिंग में फायदा हो।