×

मोहम्मद आमिर अब भी हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं : वकार यूनिस

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 22, 2020 10:32 AM IST

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने मंगलवार को कहा कि मोहम्मद आमिर के पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने उन्हें बहुत आहत किया था लेकिन अब वो इससे उबर गए हैं और वो इस तेज गेंदबाज को राष्ट्रीय टीम की भावी योजनाओं का अहम हिस्सा मानते हैं।

आमिर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहले इस दौरे से हट गए थे लेकिन अब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। वकार ने उनकी वापसी का स्वागत किया।

वकार ने मीडिया के साथ ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘आमिर अब भी भविष्य की हमारी योजनाओं का हिस्सा है क्योंकि वो अनुभवी है। अगर वो अच्छा प्रदर्शन करता है, पाकिस्तान के लिए मैच जीत सकता है तो हम उसका उपयोग करना चाहेंगे। अगले साल हमें विश्व कप में भी खेलना है।’’

बेन स्टोक्स को ब्रेक देना इंग्लैंड के लिए मुश्किल : क्रिस सिल्वरवुड

उन्होंने कहा, ‘‘जब उसने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था तो मैं काफी आहत हुआ था लेकिन हमें आगे के बारे में सोचना होता है और वह करना होता है जो टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में हो।’’

TRENDING NOW

वकार ने हारिस रऊफ की जगह आमिर को टीम में शामिल करने के फैसले को सही करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आमिर को इसलिए बुलाया क्योंकि सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए वो हमारी रणनीति का हिस्सा है। हमें लगता है कि गेंदबाजों का आकलन करने का ये सबसे उपयुक्त समय है। ये केवल इस सीरीज से जुड़ा हुआ नहीं है बल्कि ये फैसला भविष्य को ध्यान में रखकर भी किया गया है जिसमें विश्व कप भी शामिल है।’’