×

टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहता है ये पाकिस्तानी ऑलराउंडर

पाकिस्तान की ओर से 55 टेस्ट, 218 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है ये पूर्व कप्तान

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 30, 2020 8:15 PM IST

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से पहले इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं। हफीज ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह टी20 विश्व कप में अपने देश के लिए खेलना और इसमें टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करना चाहत है।

माइकल क्लार्क बोले- 2015 वर्ल्ड कप हमने इन खिलाड़ियों की बदौलत जीता

उन्होंने कहा, ‘मैंने तय किया है कि टी20 विश्व कप के बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लूंगा। इसके बाद मै सिर्फ टी20 लीग में खेलने पर ध्यान केंद्रित करूंगा।’ हफीज पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वह सिर्फ सफेद गेंद प्रारूप में खेलते हैं।

पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 91 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 39 साल के हफीज ने कहा कि उन्होंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह संन्यास लेने के बाद क्या करेंगे।’

टी20 अंतरराष्ट्रीय में टीम की कमान संभाल चुके हफीज ने कहा, ‘यह कोचिंग हो सकता है। मुझे अभी कुछ नहीं पता, समय आने पर मैं अपना मन बना लूंगा।’

शेन वार्न ने चुनी अपने समय की सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई XI; इन दिग्गजों को नहीं मिली जगह

पिछले साल इंग्लैंड में खेले गये विश्व कप के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद हफीज ने फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में टीम में वापसी की।

TRENDING NOW

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दागी शरजील खान की वापसी पर सवाल उठाने के लिए हाल ही में मोहम्मद हफीज को फटकार लगाई थी।