×

'मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं कोई शार्पशूटर नहीं हूं'

मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की ओर से अपना अंतिम मैच साल 2006 में खेला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 20, 2016 3:42 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और तेज तर्रार फील्डर मोहम्मद कैफ आजकल एक अजीबोगरीब बात को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में बिहार में एक दागी नेता शहाबुद्दीन की जेल से रिहाई हुई थी। मोहम्मद कैफ नाम का शख्स उनके पास खड़ा पाया गया जिसको लेकर मीडिया में खूब बातें सुनने को मिली। अब इस मोहम्मद कैफ के कारण क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का नाम उछल पड़ा है। बात ये है कि क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को ही कई लोग भूलवश शार्क शूटर मानने लगे हैं। बल्कि सचाई में शार्प शूटर मोहम्मद कैफ कोई दूसरा व्यक्ति है। इस बात से परेशान मोहम्मद कैफ ने अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के सहारे रखकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है।

 

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं शार्प शूटर नहीं हूं, मुझे और मेरे परिवार को बहुत सारी कॉल्स आ रही हैं, मैं सिर्फ गेंद और बल्ले से खेलता हूं।” कैफ ने आगे लिखा है, “पिछले कुछ दिनों से शार्प शूटिंग केस से जुड़े नाम मोहम्मद कैफ की खबरें चल रही हैं। किसी पत्रकार ने मेरे भाई को फोन करके भी पूछा कि आखिर ये कैफ भाई ने क्या कर दिया। ऐसा ही एक एजेंसी ने भी किया, जिसने मेरी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “कैफ भाई को इंसाफ दो।”

 

TRENDING NOW

“मुझे ऐसा कोई इंसाफ नहीं चाहिए भाई। मेरा नाम मोहम्मद कैफ है और मैं कोई शार्पशूटर नहीं हूं। मैं बंदूक से गोली नहीं चलाता, मैं सिर्फ गेंद से स्टंप्स को शूट करने की कोशिश करता हूं और ऐसा ही कुछ करने की कोशिश मैं आने वाले डॉमेस्टिक सीज़न में पहली बार छत्तीसगढ़ की कप्तानी करते हुए करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद लेकिन कृपा करके ये भ्रम फैलाना बंद करिए क्योंकि हर मोहम्मद कैफ क्रिकेटर नहीं होता और फिर आप जब भी दुनिधा में हो तो जांच ले।’ मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की ओर से अपना अंतिम मैच साल 2006 में खेला था।