×

मोहम्मद कैफ ने मांगी युवराज सिंह की मदद

वर्तमान में कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के साथ जुड़े हैं। वहीं युवराज सिंह दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की अगुआई कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 2, 2016 2:35 PM IST

फोटो साभार: Getty Images
फोटो साभार: Getty Images

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के ऑलटाइम बेहतरीन फील्डरों में से एक हैं। वह अपने करियर के दौरान एक मध्यम श्रेणी के बल्लेबाज भी रहे जो पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी निभाते हुए अक्सर भारतीय टीम को संकट से उबारते हुए जीत के दरवाजे पर छोड़ देते थे। उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में खेली गई 87 रनों की मैच जिताऊ पारी थी। लोकप्रिय क्रिकेटर होने के साथ ही उन्हें युवराज सिंह का एक अच्छा दोस्त भी माना जाता है। युवराज सिंह अंडर- 19 विश्व कप 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में खेले थे। इन दोनों खिलाड़ियों को विकटों के बीच तेजी से दौड़ने व चुस्त दुरुस्त फील्डिंग के लिए जाना जाता है।

हाल ही में मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर एक गणित का सवाल डाला है जिसमें उनका और युवराज सिंह का नाम विकटों के बीच तेज दौड़ने वाले एक बेहतरीन उदाहरण के साथ दिया गया है। कैफ ने इस सवाल को अपने ट्विटर अकाउंट के सहारे साझा किया है और अपने दोस्त युवराज को इस सवाल का हल निकालने के लिए कहा है।

 

TRENDING NOW

वर्तमान में कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के साथ जुड़े हैं। वहीं युवराज सिंह दिलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड की अगुआई कर रहे हैं। युवराज सिंह दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया ग्रीन के खिलाफ कुछ खास सफल नहीं हो पाए थे और वह दोनों पारियों में क्रमशः 4 और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन इसके बावजूद उकी टीम ने उनमुक्त चंद के शतक की बदौलत जीत दर्ज कर ली थी। वहीं इंडिया ब्लू के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश में धुल गया।