×

एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज पर किया कब्जा, मोहम्मद नवाज ने किया कमाल

अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के 141 रन के स्कोर के जवाब में 66 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मोहम्मद नवाज ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 8, 2025 7:46 AM IST

PAK VS AFG Final: मोहम्मद नवाज के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने यूएई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर त्रिकोणीय टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 142 रन का लक्ष्य रखा था, अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 66 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान का टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इस जीत के बाद पाकिस्तान अब एशिया कप में मैदान में उतरेगी.

मोहम्मद नवाज ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 25 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने हैट्रिक सहित फाइव विकेट हॉल हासिल किया.

T20I में अफ़ग़ानिस्तान का सबसे कम ऑल-आउट स्कोर

56 रन बनाम साउथ अफ्रीका, तारूबा, 2024
66 रन बनाम पाकिस्तान, शारजाह, 2025
72 रन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
80 रन बनाम साउथ अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2010
80 रन बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (रिपब्लिकन), 2012

पुरुष T20I में पाकिस्तान के लिए फाइव विकेट हॉल

5/3 – सूफ़ियान मुकीम बनाम ज़िम्बाब्वे, बुलावायो, 2024
5/6 – उमर गुल बनाम न्यूज़ीलैंड, द ओवल, 2009
5/6 – उमर गुल बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2013
5/14 – इमाद वसीम बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2016
5/19 – मोहम्मद नवाज़ बनाम अफ़ग़ानिस्तान, शारजाह, 2025
5/30 – हसन अली बनाम बांग्लादेश, लाहौर, 2025

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 11.3 ओवर तक पाकिस्तान 72 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा चुका था, इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन कप्तान सलमान आगा के 24, मोहम्मद नवाज के 25 और फहीम अशरफ के 15 रन की मदद से टीम 8 विकेट पर 141 रन तक पहुंची. अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान ने 3, नूर अहमद ने 2, फारूखी ने 2 और अल्लाह गजनाफर ने 1 विकेट लिए.

142 का स्कोर अफगानिस्तान के लिए तब तक आसान लग रहा था, जब तक उसके बल्लेबाज बैटिंग के लिए क्रीज पर नहीं आए थे. शाहीन अफरीदी ने टीम को पहला झटका रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में दिया, वह 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद से विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया.अफगानिस्तान मैच में कभी वापसी नहीं कर सकी और लगातार विकेट गंवाती चली गई, 15.5 ओवर में टीम महज 66 रन पर सिमट गई और मैच 75 रन के बड़े अंतर से हार गई.

मोहम्मद नवाज ने ली हैट्रिक

पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने इस मैच में छठे ओवर की आखिरी दो गेंद पर दार्विश रसूल और अजमतुल्लाह और आठवें ओवर की पहली बॉल पर इब्राहिम जादरान को आउट कर हैट्रिक हासिल किया.

TRENDING NOW

मोहम्मद नवाज ने खोला ‘पंजा’

अफगानिस्तान के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज सबसे बड़ा खतरा साबित हुए. नवाज ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तान को जीत दिला दी. नवाज ने इब्राहिम जादरान, रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजाई, करीम जन्नत और राशिद खान को आउट किया. शाहीन अफरीदी ने 1, अबरार अहमद ने 2 और सूफियान मुकीम ने 2 विकेट लिए, 10 में से 9 विकेट पाकिस्तान के लिए स्पिनर्स ने लिए.